Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 09:57 IST
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में 4 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई. पत्नी की इस हरकत के बाद पति सदमे में है और न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहा है. बताया जा रहा है कि महिला का कई सालों से अप...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के छतरपुर से चौंकाने वाला मामला
- प्रेमी के साथ भाग गई 4 बच्चों की मां
- बस स्टैंड में पति को दिया चकमा, पुलिस से हुई शिकायत
नरेंद्र सिंह परमार
छतरपुर. कहते हैं जब किसी को प्यार होता है तो न उम्र देखता है, न उसे कोई बंधन रोक पाती है. कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से भी सामने आया है. यहां 4 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाई गई. उसने अपने पति और बच्चों को चकमा दिया. फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रफूचक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि महिला का पिछले कई सालों से अफेयर था. उसका प्रेम प्रसंग उसके एक रिश्तेदार के साथ ही चल रहा था. महिला पूरी प्लानिंग के साथ अपने परिवार को छोड़कर भाग निकली. पति को उसके इरादों की भनक तक नहीं लगी.
छतरपुर के बस स्टैंड पर पति और बच्चों को चकमा देकर पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी की इस हरकत के बाद पति सदमे में है. वो अब न्याय के लिए थानों के चक्कर काट रहा है.
कपल के हैं 4 बच्चे
2011 में छतरपुर के रहने वाले राजाराम की शादी रामदेवी से हुई थी. दोनों की जिंदगी हंसी खुशी चल रही थी. दोनों के 4 बच्चे भी हुए. 2 बच्चे दादा-दादी के साथ गांव में रहते थे. तो वहीं 2 बेटी उनके साथ दिल्ली में रहती थी. राजाराम पिछले कई सालों से दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करता था. बताते हैं कि पत्नी रामदेवी का पिछले कई सालों से अपने रिश्तेदार के साथ अफेयर चल रहा था.
बस स्टैंड से भागी पत्नी
गुरुवार को राजाराम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली से गांव लौट रहा था. परिवार छतरपुर बस स्टैंड में था. अचानक रमादेवी ने पति को बच्चों को टॉयलेकर लेकर जाने कहा. पति भी पत्नी की बात मान गया. जब राजाराम बच्चों के साथ लौटा तो पत्नी गायब थी. फिर उसे समझ आया कि पत्नी तो चकमा देकर प्रेमी के साथ भाग गई है. अब पीड़ित पति ने सिटी कोतवाली थाने में पत्नी के भागने की शिकायत दर्ज कराई है.
पति ने सुनाई पूरी कहानी
पीड़ित पति ने बताया कि छुट्टी में पत्नी ने बच्चों के साथ घर जाने की बात कही. बुक करवाई. फिर पत्नी ने बच्चों को टॉयलेट लेकर जाने की बात कही. वापस आया तो पत्नी नहीं थी. वो अपने प्रेमी के साथ भाग गई. वो पत्नी का रिश्तेदार ही है. वो पैसे लेकर भी चली गई. उसके अकाउंट में 50 रुपये ट्रांसफर किए थे. अब पुलिस से इसकी शिकायत की है.
Location :
Chhatarpur,Chhatarpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 09:57 IST
पति को उलझाया, फिर प्रेमी के साथ भागी, दंग कर देगी 4 बच्चों की मां की करतूत