पति फहाद अहमद की हार से तिलमिलाईं स्वरा भास्कर, ट्वीट कर बोलीं- 'जिन मशीनों से...'

3 hours ago 1

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र की अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट से फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद हार की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. कई राउंड की मतगणना में आगे रहने के बाद जब फहाद अहमद पीछे चल रहे हैं, तो अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाया है. शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद वर्तमान में अजीत पवार की एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक से 3,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं और मतगणना पूरी होने वाली है. बता दें, खबर लिखने तक मतगणना पूरी हो चुकी थी और ताजा आंकड़ों के मुताबिक फहाद अहमद हार गए हैं.

स्वरा ने ईवीएम पर उठाए सवाल

स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा, फहाद अहमद मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट पर तब तक आगे चल रहे थे, जब तक कि 99 प्रतिशत चार्ज वाली ईवीएम नहीं खोली गईं. उन्होंने कहा, "अणुशक्ति नगर विधानसभा में एनसीपी-एसपी के फहाद जिरार अहमद द्वारा लगातार बढ़त बनाए रखने के बाद... राउंड 17, 18, 19 में अचानक 99 प्रतिशत बैटरी चार्जर वाली ईवीएम खुल गईं और भाजपा समर्थित एनसीपी-अजीत पवार उम्मीदवार ने बढ़त बना ली."

In #AnushaktiNagar vidhaan sabha aft a dependable pb by @FahadZirarAhmad of NCP-SP.. circular 17, 18, 19 abruptly 99% artillery charger EVMs are opened and BJP supported NCP-Ajit Pawar campaigner takes lead. How tin machines that person been voted connected ALL time agelong person 99% charged… https://t.co/GknxDWOb5v

— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 23, 2024

स्वरा ने चुनाव आयोग और महा विकास अघाड़ी के शीर्ष नेताओं को टैग करते हुए पूछा, "जिन मशीनों पर पूरे दिन वोट डाले गए हैं, उनकी बैटरियां 99 प्रतिशत चार्ज कैसे हो सकती हैं? सभी 99 प्रतिशत चार्ज बैटरियां भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?"

After circular 16 and a dependable pb successful each rounds.. EVM machines that were 99% charged were opened and BJP supported NCP Ajit Pawar campaigner took a pb .. @ECISVEEP @SpokespersonECI this is fertile manipulation. We request a recount of rounds 16, 17, 18 and 19. pic.twitter.com/Z2JuUyIQqc

— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) November 23, 2024

वहीं फहाद अहमद ने ट्वीट किया कि वे 17वें राउंड तक आगे चल रहे थे. वह इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे. बता दें कि फहाद अहमद का मुकाबला दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से है.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article