ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़ी तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं. इन फोटोज में कुछ ऐसी चीजें छुपी होती हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखों के साथ-साथ दिमाग पर भी जोर पड़ेगा. कई बार ब्रेन टीज़र से जुड़ी ये फोटोज इंसान की बुद्धि बढ़ाने का काम भी करती हैं. ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Cat hidden successful the leaves) हो रही है, जिसमें पत्तियों का ढेर लगा है और उसके पीछे एक बिल्ली का बच्चा छुपा है. लोगों को ये बिल्ली कम से कम वक्त में खोजनी है.
बिल्ली को खोजने के लिए आपके पास 20 सेकंड का वक्त है. (फोटो: Reddit)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/FindTheSniper पर हाल ही में एक फोटो पोस्ट की गई है जिसमें ढेर सारी पत्तियां नजर आ रही हैं. इन पत्तियों के नीचे एक बिल्ली छुपी हुई है. यूं तो फोटो पोस्ट करने वाले यूजर ने ऑडियंस को किसी भी तरह का कोई चैलेंज नहीं दिया है, पर हम इस पहेली को थोड़ा मुश्किल करना चाहते हैं. चैलेंज को मुश्किल बनाने के लिए हम आपको 20 सेकंड का वक्त देंगे. इस 20 सेकंड में आपको बिल्ली को खोजना है.
इस तस्वीर में आपको समझ आएगा कि बिल्ली कहां है. (फोटो: Reddit)
पत्तियों के बीच छुपी है बिल्ली
ऊपर से नीचे तक तस्वीर में सिर्फ पत्तियां ही पत्तियां नजर आ रही हैं. उनके बीच में कुछ भी आसानी से दिखाई नहीं दे रहा है. चैलेंज यही है कि उनके पीछे से बिल्ली को खोजना है. अगर आप अभी तक नहीं खोज पाए, तो चलिए हम आपको सही जवाब बताते हैं. अगर आप तस्वीर के बिल्कुल बीच में नजर रखें और फिर थोड़ा सा ऊपर नजर ले जाएं, तो आपको भूरे और काले रंग के बाल नजर आएंगे और उन्हीं के बीच दो आंखें भी दिखेंगी. वही है बिल्ली का चेहरा जो पत्तियों से छुपा हुआ है.
पोस्ट पर लोगों ने दिया उत्तर
इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि उन्हें फर तो दिख गया, पर बिल्ली की आंखें नहीं नजर आईं. वहीं कई लोगों को तो बिल्ली एक ही बार में दिख गई, जिसके बाद उन्होंने अपनी तेज नजरों को फ्लॉन्ट किया. अगर आपने भी 20 सेकंड के अंदर बिल्ली को खोज लिया तो आप अपनी पीठ थपथपा सकते हैं.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:58 IST