नई दिल्ली. भारतीय टीम की पहले टेस्ट मैच के लिए चल रही तैयारी को तराज़ू में तौलेंगे तो एक डिपार्टमेंट में वजन थोड़ा कम नज़र आएगा . इस डिपार्टमेंट को मज़बूत और वज़नदार बनाने के लिए टीम मैनेंजमेंट शिद्दत के साथ काम में जुटी है .भारतीय टीम में इस डिपार्टमेंट में काम करने के लिए क्वालिफ़ाई करने वाला एक ही खिलाड़ी है जिसका नाम है नितिश रेड्डी.
वैसे तो भारत के पास दो स्थापित आलराउंडर आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा है पर ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेल कोई एक ही पाएगा . ऐसे में टीम में मौजूद नितिश रेड्डी के पर्थ में खिलाने पर गंभीरता से विचार चल रहा है .नितिश रेड्डी इस वक्त टीम में एकमात्र सीमिंग ऑलराउंडर है जिन पर टीम मैनेजमेंट जमकर काम कर रहा है .
रेड्डी इज रेडी
पर्थ में चल रहे प्रैक्टिस सेशन में इन दिनों अजीब सी हलचल नज़र आ रहीं है . टीम मैनेजमेंट के सभी लोग ज़्यादातर एक खिलाड़ी पर फ़ोकस कर रहे है . इस खिलाड़ी से नई गेंद के साथ 7 ओवर गेंदबाज़ी और पुरानी गेंद के साथ 9 ओवर गेंदबाज़ी कराने के साथ नेट्स पर 37- 35 मिनट बल्लेबाज़ी कराई जा रहीं है .. संकेत साफ़ है , रेड्डी को पर्थ टेस्ट के लिए रेडी रहने को कहा गया है . रेडी के नेट्स में रफ़्तार के सातों अच्छी उछाल मिल रही है और वो यहीं एरिया में गेंदबाज़ी भी करते नज़र आए जिससे टीम मैनेजमेंट बड़ी प्रभावित नज़र आई . नितिश रेड्डी ने अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से ऑलराउंडर स्लाट के भरने के लिए रेड्डी पूरी तरह से रेडी नज़र आ रहे है .
टी 20 में दिखा चुके हैं टशन
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ही धमाका कर चुके रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले सीरीज टी20 में डेब्यू किया था . दिल्ली में अपने करियर का महज दूसरा मुकाबला खेलने उतरे इस 21 साल के बैटर ने तूफान मचा दिया. शतक के करीब पहुंचकर यह बैटर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विकेट गंवा बैठा लेकिन ऐसी पारी खेल डाली थी जिसने सबको अपना मुरीद बना.नितीश रेड्डी ने अपनी पारी में पहली 13 गेंदों पर 13 रन बनाए और फिर गियर बदलते हुए अगली 14 गेंदों पर 37 रन ठोक डाले. रेड्डी ने 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से T20I में अपने करियर का पहला पचासा लगाया. उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की.74 रनों की पारी में रेड्डी ने 53 स्पिनरों के खिलाफ बटोरे और इस तरह स्पिन के खिलाफ T20I की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
ऑलराउंडर इन वेटिंग
नीतीश ने अभी तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 779 रन बनाए हैं. नीतीश ने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों में 56 विकेट भी ले चुके हैं. उनका एक मैच में 119 रन देकर 8 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. नीतीश ने लिस्ट ए के 22 मैचों में 403 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 14 विकेट ले चुके हैं.असली इम्तिहान अब आगे है नितिश रेड्डी के पास प्रतिभा तभी उनके टेस्ट टीम का हि्स्सा बन कर ऑस्ट्रेलिया आने का मौक़ा दिया. रेड्डी पहले ही टी 20 में अपना रंग जमा दिया है और अब बारी टेस्ट में बेस्ट साबित करने की है .
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 11:57 IST