नई दिल्ली. यशस्वी जायससवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार पारी खेली. उन्होंने 193 गेंदों में 90 रन की पारी खेली. जायसवाल के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये शतक था. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वह बहुत अच्छी बैटिंग नहीं कर सके थे. लेकिन वह अब फॉर्म में वापस आ गए हैं. कई फैंस के मन में सवाल उठता है कि जायसवाल कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनकी कमाई कितनी है.
यशस्वी जायसवाल की कुल संपत्ति लगभग 16 करोड़ है,. जिसमें से उनकी ज्यादा इनकम उनकी उनके BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL की सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है. पहली बार वह आईपीएल 2020 में खेले थे. जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ में साइन किया था. अब 2024 में उनका IPL वेतन बढ़ाकर 4 करोड़ कर दिया गया है. वह अब भी राजस्थान का हिस्सा हैं.
WI vs BAN: कैरेबियाई ओपनर ने जड़ी फिफ्टी, तस्कीन की शानदार गेंदबाजी, वेस्टइंडीज का स्कोर 100 के पार
यशस्वी जायसवाल को इस साल अपना पहला बीसीसीआई से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी मिला. वह BCCI की ग्रेड बी सूची में हैं. जिसके तहत उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपए की कमाई होती है. जायसवाल को अपने करियर में अब तक बूस्ट, जेबीएल इंडिया और फायरबोल्ट जैसे कई ब्रांडों के लिए कई एंडोर्समेंट में दिखाया गया है. वह क्रिकेट फैंटेसीज एप्स का भी एड करते हैं.
केएल राहुल के साथ मिलकर यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी की. वह तीसरे दिन भी खेल की शुरुआत करेंगे और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा टारगेट देने की कोशिश करेंगे. जायसवाल के अलावा उनके साथ ओपन करने आए केएल राहलु ने भी शानदार 62 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 153 गेंदों का सामना किया. जिसमें 4 चौके लगाए.
Tags: IND vs AUS, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:34 IST