/
/
/
बॉल छोड़ना भी नहीं जानते कंगारू बल्लेबाज, पर्थ में हो जाता बड़ा कांड, हर्षित राणा की रॉकेट स्पीड बॉल पर बाल-बाल बचे स्टार्क
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम के खिलाफ अपने घर इतनी बेबस और लाचार नजर आ रही है मानो वो मेहमान टीम हो और भारत मेजबान. पहली पारी में टीम इंडिया को 150 रन पर ऑलआउट करने के बाद जैसे उनपर गेंदबाजों का आक्रमण हुआ वो एकदम से भीगी बिल्ली बन गए. पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में बड़ा हादसा होने से बचा. हर्षित राणा की तेज रफ्तार बॉल को छोड़ने की जगह आगे अपना सिर कर दिया और बॉल हेलमेट पर जा लगी.
पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन जिस तरह से भारतीय टीम ने शुरुआत की उसी की उम्मीद की जा रही थी. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने ओवर की पहली बॉल पर विकेट चटकाया. इसके बाद हर्षित राणा ने दूसरा विकेट हासिल किया. मिचेल स्टार्क भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू कर रहे इस गेंदबाज की बॉल बिल्कुल भी नहीं समझ पा रहे थे. इसका पता एक रॉकेट स्पीड से आती बॉल पर चला जिसे छोड़ने की जगह वो उसे हेलमेट पर मार बैठे.
Mitch Starc offers a small informing to Harshit Rana #AUSvIND pic.twitter.com/KoFFsdNbV2
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024
बाल बाल बचे मिचेल स्टार्क
हर्षित राणा भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40वें ओवर में आए थे. पहली और दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं बना. मिचेल स्टार्क को हर्षित राणा ने तीसरी गेंद बाउंसर डाली जिसे छोड़ने की जगह वो हेलमेट आगे कर बैठे. बॉल सीधा सिर पर आकर लगी शुक्र है कि उनको गंभीर चोट नहीं लगी. इस तरह से अगर तेज रफ्तार बॉल को सीधा हेलमेट पर लिया जाए तो बल्लेबाजी बुरी तरह से चोटिल हो सकता है. पर्थ टेस्ट में गंभीर हादसा होते होते रह गया.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Mitchell Starc
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 09:17 IST