Animals Infertility: अगर आप भी अपने घरों में दुधारू पशुओं को पालते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, कई बार पशुओं में बांझपन की शिकायत देखने को मिलती है. इसके लिए किसानों को जागरूक भी किया जाता है. कुपोषण की वजह से अधिकतर पशु बांझपन का शिकार हो जाते हैं. हालांकि, इसके कई कारण हो सकते हैं. पशुओं में बांझपन की वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. ये समस्या ना हो, इसके लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखा जा सकता है.
पोषक तत्वों से भरपूर हरा चारा
लोकल18 ने फिरोजाबाद कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ओमकार सिंह से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि किसान भाइयों को जानकारी ना होने की वजह से काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. बता दें कि पशुओं में बांझपन मुख्य रूप से पोषक तत्वों की कमी के कारण होता है.
किसान भाई खेतों में पशुओं के लिए चारा उगाते हैं लेकिन खेतों में फास्फोरस, नाइट्रोजन और डीएपी खाद के इस्तेमाल से चारा तैयार करते हैं. इस वजह से ये बीमारी देखने को मिलती है. दरअसल, इन रासायनिक खादों के इस्तेमाल से खेतों में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. इसी चारे को खाकर पशु भी बांझपन का शिकार होते हैं. इसलिए किसान भाइयों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि खेतों में रासायनिक खाद का प्रयोग कम करें. घर में पाले जा रहे दुधारू पशुओं को साल भर हरा चारा ही खिलाए जिससे उन्हें बांझपन की समस्या न हो.
इसे भी पढ़ें – अंडे देने की मशीन है ये मुर्गी…ताबड़तोड़ कमाई से कर देगी ATM को फेल! देखभाल करना भी आसान
ऐसे दूर होगी बांझपन की बीमारी
कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी ने बताया कि जानवरों में बांझपन की समस्या को दूर करने के लिए पोषक तत्वों की पूर्ति होना बेहद जरूरी है. 2 खास चीजों से बांझपन की बीमारी को दूर किया जा सकता है. इसके लिए किसान भाई अपने जानवरों को 50 ग्राम की मात्रा में रोजाना मिनरल साल्ट खिलाएं और इसके साथ ही सादा नमक भी पशुओं को खिलाएं. इससे पोषक तत्वों की कमी नहीं होगी और दुधारू पशु कभी भी बांझपन की बीमारी से नहीं जूझेंगे. किसान भाइयों को इससे काफी लाभ होगा.
Tags: Agriculture, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 16:16 IST