Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 21:00 IST
Gopalganj Animal Husbandry Workshop: गोपालगंज में पशु पालन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है. इसमें पशुपालन प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पशुधन कल्याण को बढ़ावा देने के लिए किसानों को...और पढ़ें
शेड में बांधे गए पशु
हाइलाइट्स
- गोपालगंज में 13 फरवरी को पशुपालन कार्यशाला होगी.
- कार्यशाला में पशुपालन की A टू Z जानकारी मिलेगी.
- स्वस्थ पशुओं का मिल्क और ब्रीड कंपटीशन भी होगा.
गोपालगंज. यदि आप पशुपालन करने की सोच रहे हैं या पहले से पशुपालन कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. 13 फरवरी को गोपालगंज जिला मुख्यालय के वीएम फील्ड में पशुपालन विभाग की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आपको पशुपालन संबंधित सभी तरह की जानकारी मिलेगी. कार्यशाला सुबह 11बजे से शुरू होगी, जिसमें विभाग के अधिकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.
वैज्ञानिक और डॉक्टर पशुओं में होने वाली बीमारियों की जानकारी देंगे. वहीं कानून विद पशु के संबंध में कानून की जानकारी देंगे. कार्यशाला में जिले भर के 100 प्रगतिशील किसानों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है, जो अपना अनुभव साझा करेंगे.
पशुपालन को लेकर कार्यशाला का होगा आयोजन
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. पशुपालन प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पशुधन कल्याण को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिले भर के पशुपालकों को इसमें शामिल होने की अपील की गई है. इस कार्यक्रम में पशुपालन प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढाने एवं पशु कल्याण को बढावा देने के लिए विविध आयामों पर परिचर्चा एवं उन्नत नस्ल या उत्पादकता वाले पशुओं को पारितोषिक दिया जाएगा. कार्यक्रम में आधुनिक पशुपालन, पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य, जेनेटिक बीमारियों, पशु क्रूरता, संतुलित पशु आहार सहित अन्य विषयों पर परिचर्चा की जाएगी. इस अवसर पर स्वस्थ पशुओं का मिल्क कंपटीशन एवं ब्रीड कंपटीशन आयोजित किया जा रहा है.
लाभकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी
कार्यशाला में पशुपालन विभाग की ओर से सरकार की ओर से चलाई जाने वाली सभी तरह की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. जिससे लाभान्वित होकर किस आगे पशुपालन कर सकते हैं. इन योजनाओं के लिये सभी तरह की प्रक्रियाओं से किसानों को अवगत कराया जायेगा. बता दें कि भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के निर्देशनुसार प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी से 13 फरवरी तक पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह आयोजित किया जाता है. इसी क्रम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 21:00 IST