How to forestall Pashmina shawl from damage: पश्मीना शॉल अपनी खूबसूरत बुनावट और मुलायम फैब्रिक के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यह शॉल न केवल सर्दियों में गर्माहट देते हैं, बल्कि हर तरह के आउटफिट के स्टाइल में भी चार-चांद लगाते हैं. लेकिन महंगे और नाजुक होने के कारण इनकी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. कई बार ये रखे-रखे कट जाते हैं, इनकी बुनाई को कीड़े खा लेते हैं या दाग लगने पर साफ करने की चुनौती आ जाती है. अगर आपके पास भी पश्मीना शॉल है और आप इस तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं. हम बता रहे हैं कि आप अपने शॉल को बिना किसी नुकसान के किस तरह नया जैसा रख सकते हैं.
स्टोर करने का तरीका-
पश्मीना शॉल की देखभाल और रखरखाव के लिए कुछ आसान तरीके हैं. जिन्हें अपनाकर आप अपने शॉल को लंबे समय तक अच्छे हालात में रख सकते हैं. सबसे पहले यह जान लें कि इन शॉल को अंदर से बाहर की ओर मोड़ लें और फिर इसे मलमल के कपड़े में ढककर रखें. इस तरह लिंट, कीट लगने जैसी परेशानी को रोका जा सकता है.
प्लास्टिक में न रखें-
वर्तमान में, इस बात पर बहस चल रही है कि पश्मीना शॉल को सीलबंद प्लास्टिक बैग में रखना चाहिए या नहीं, हालांकि, बेहतर होता है कि आप इसे नेचुरल चीजों, जैसे कि मलमल के कपड़े में लपेटकर ही रखें, बजाय प्लास्टिक के बैग के. यह शॉल को सुरक्षित रखने के लिए एक बेहतर तरीका है.
हवा दिखाते रहें-
पश्मीना शॉल को घर पर धोने से बचें. इससे इसका फैब्रिक टेक्सचर खराब हो जाता है. आप इसे नियमित रूप से हवा में रख सकते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की गंध या दुर्गंध को दूर रखा जा सके. लेकिन ध्यान रखें, शॉल को तेज धूप में भी न रखें, क्योंकि इससे इसके रंग और बनावट पर असर पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें:गमले में बीज से उगाना है धनिये का पौधा? फॉलो करें पूरा प्रोसेस, हफ्तेभर में होंगे अंकुरित, रहेंगे हरे-भरे
धोने का सही तरीका-
अगर आपके शॉल पर कोई दाग हो और उसे हटाना हो तो उसे ठंडे पानी से हाथ से धोना सबसे अच्छा होता है. किसी हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि वह पानी में पूरी तरह घुल जाए. वरना रंग उतर सकता है. धोने के बाद शॉल को निचोड़ने के बजाय एक सूखे तौलिये पर फैला दें, जिससे अतिरिक्त पानी निकल जाए. पश्मीना शॉल को कभी भी मशीन में न डालें. बेहतर होगा कि आप ड्राई क्लीनिंग करा लें.
इन सभी टिप्स को अपनाकर आप अपने पश्मीना शॉल की सही देखभाल कर सकते हैं और उसे लंबे समय तक अच्छे हालात में रख सकते हैं.
Tags: Tips and Tricks, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 08:09 IST