Pehli Aur Akhiri Roti: सनातन धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है. यही कारण है कि, प्राचीन काल से ऋषि-मुनियों और राजा-महाराजा में गौपालन की परंपरा रही है. हिंदू धर्म में गौ-सेवा का बहुत महत्व बताया गया है. गौ सेवा को बहुत पुण्य का काम माना गया है. माना जाता है कि गाय में सभी देवताओं का वास होता है. यही वजह है कि घर की पहली रोटी गाय को खिलाई जाती है. ऐसा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही जीवन में संपन्नता आती है. वहीं, शनि दोष समाप्त करने के लिए आखिरी रोटी कुत्ते को जरूर खिलाना चाहिए. ऐसा करने से जातक को कई और लाभ हो सकते हैं. अब सवाल है कि आखिर घर में पहली रोटी गाय को और आखिर कुत्ते को क्यों देनी चाहिए? रोटी खिलाने का नियम क्या हैं? गाय और कुत्ते को रोटी खिलाने के लाभ? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
गाय को रोटी खिलाने के नियम
रोटी में हल्दी लगाकर गाय को खिलाना अत्यंत शुभ माना जाता है. वहीं, ज्योतिष में कहा गया है कि गाय को बचा हुआ जूठा खाना नहीं खिलाना चाहिए. ऐसा करने से देवता नाराज होते हैं. यदि गाय को बासी रोटी खिला भी रहे हैं, तो उसमें गुड़ मिलाकर खिलाएं. गाय को रविवार, शनिवार और गुरुवार के दिन रोटी खिलाना शुभ है. साथ ही, जब भी आप गाय के लिए रोटी तैयार करें या उसे खिलाएं तो आदर का भाव होना चाहिए.
गाय को क्यों खिलाएं पहली रोटी?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप गरीबी की समस्या से जूझ रहे हैं तो घर में सुबह बनने वाली पहली रोटी के चार टुकड़े कर लें. अब इसका पहला टुकड़ा गाय को, दूसरा टुकड़ा कुत्ते को, तीसरा टुकड़ा कौओं को और चौथा टुकड़ा किसी चौराहे पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की सभी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. इससे गरीबी दूर होती है और धन का लाभ होता है.
घर में सुख शांति का होगा वास
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, यदि आपके घर में सुख शांति नहीं है, कलह मची हुई है तो ऐसे व्यक्ति को रोज सुबह बनाई गई पहली रोटी गाय को और आखिर में बनाई गई रोटी कुत्ते को खिलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख शांति का वास होता है. इससे भगवान की कृपा प्राप्त होती है.
कुत्ते को आखिरी रोटी क्यों दें?
ज्योतिष शास्त्र के मिताबिक अगर किसी की कुंडली में राहु केतु या शनि का दोष है तो उसे प्रत्येक दिन रात को अंत में बनाई जाने वाली रोटी कुत्ते को देना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में जो भी दोष होते हैं वो खत्म हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 3 दिन और…बुध की उल्टी चाल होगी शुरू, इन 3 लकी राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत, पैसों की होगी बारिश!
ये भी पढ़ें: Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी कब है? इसी दिन भगवान राम और माता सीता का हुआ था विवाह, यहां जानें डेट
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 12:38 IST