/
/
/
पहले 2 टेस्ट जीत सकता है भारत... शास्त्री ने कहा- शमी जल्दी आ जाओ, जवाब मिला- वो तैयार बैठा है
नई दिल्ली. भारतीय टीम की जबरदस्त वापसी ने फैंस को उम्मीद से भर दिया है. भारतीय क्रिकेट की आवाज कहे जाने वाले रवि शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के दूसरे ही दिन कह दिया कि भारत सीरीज के पहले दोनों मैच जीतने जा रहा है. उन्होंने मोहम्मद शमी को भी याद किया और उनसे ऑस्ट्रेलिया जल्दी आने की अपील भी कर दी. वसीम अकरम ने भी जवाब में कहा कि वो तैयार ही बैठा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन भारत 150 रन पर ऑलआउट हो गया. निराशा के इन पलों में गेंदबाजों ने कमान संभाली और ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया रिदम में लौट चुकी थी और इसे ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में साबित किया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए बिना विकेट गंवाए 65 रन की साझेदारी कर भारत को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया.
दूसरी पारी में भारत की बेहतरीन शुरुआत के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान-कोच रहे रवि शास्त्री जोश से भरे नजर आए. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए कहा कि भारत सिर्फ यह मैच नहीं, बल्कि सीरीज के पहले दोनों मैच जीतने जा रहा है. दूसरा मैच डे-नाइट होना है, जिसमें पेस के साथ स्विंग गेंदबाजी ज्यादा असरदार हो जाती है. शायद यही वजह थी कि रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी को याद किया. उन्होंने कहा, ‘शमी अब आ जाओ. जल्दी आ जाओ.’ रवि शास्त्री के साथ कॉमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने कहा, वो तैयार ही बैठा है.
वसीम अकरम ने फिर बताया कि डे-नाइट टेस्ट ड्रॉप-इन विकेट पर होगा. ऐसी पिचों पर घास ज्यादा रहती है. ऐसे में स्विंग बॉलिंग ज्यादा असरदार हो जाती है. अकरम ने कहा कि शमी को यहां बुलाकर प्रैक्टिस मैच में मौका देना चाहिए. डे-नाइट मैच से पहले प्रैक्टिस से शमी लय में लौट सकते हैं. इस पर शास्त्री ने कहा कि शमी अगर अपने दिमाग में रेडी हो तो उसे कोई नहीं रोक सकता.
Tags: India vs Australia, Mohammed Shami, Ravi shastri, Team india
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 12:53 IST