कई घंटे बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं खोली जा सकी है.
Ground Report: दिनेश ने लोकल 18 से कहा कि करीब दो महीने से लगातार इस जगह पर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर रहे हैं. कई बार ...अधिक पढ़ें
- News18 Uttarakhand
- Last Updated : November 18, 2024, 19:56 IST
अल्मोड़ा. उत्तराखंड में कई ऐसे पहाड़ हैं, जो संवेदनशील हैं और रुक-रुककर दरक रहे हैं. अल्मोड़ा जिले के क्वारब पुल के पास पहाड़ से लगातार बोल्डर और मलबा गिर रहा है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ों की लाइफलाइन माना जाता है क्योंकि यहां से होते हुए अल्मोड़ा, रानीखेत, कौसानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत को जाया जाता है और पहाड़ के लोग इसी सड़क से हल्द्वानी और महानगरों के लिए जाते हैं. सड़क के इस हिस्से में पिछले दो महीने से लगातार स्थिति खराब होती गई. अब आलम यह है कि यह सड़क पूरी तरह बंद हो चुकी है.
अल्मोड़ा निवासी सुदर्शन साह ने लोकल 18 से कहा कि पुल बनाने के लिए जो पहाड़ काटा गया था, अब वो मुसीबत का सबब बन चुका है. सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जिले के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें सबसे बड़ी गलती शासन-प्रशासन की है क्योंकि जब इस पहाड़ की कटिंग हो रही थी, तो इंजीनियरों की टीम ने इसपर ठीक ढंग से काम नहीं किया, जो सबसे बड़ा फेलियर है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द रास्ता खोलने की जरूरत है क्योंकि अल्मोड़ा और अन्य जिलों को जाने के लिए यह मार्ग ही सबसे बेस्ट है. रानीखेत और अन्य मार्ग से काफी लंबा रास्ता पड़ता है, जिस वजह से लोगों को पहाड़ चढ़ने में और भी मुश्किल होगी.
₹20 के बदले देने पड़ रहे 100-200 रुपये
भुवन ने लोकल 18 से कहा कि वहां चोपड़ा गांव के निवासी हैं. इस सड़क से उनका रोजाना आना जाना था, पर सड़क में पत्थर और मलबा गिरने से आप उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां पहले वह 20 रुपये किराया दिया करते थे, अब उसके 100 से 200 रुपये उन्हें देने पड़ रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यह सड़क ठीक की जाए ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी न झेलनी पड़े.
जान जोखिम में डाल पार कर रहे पहाड़
स्थानीय निवासी दिनेश ने कहा कि करीब दो महीने से लगातार पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर रहे हैं. कई बार सड़क बंद हुई है, पर इस बार तो सड़क पूरी तरह बंद हो चुकी है, जिस वजह से अब हल्द्वानी या फिर अन्य जगह जाना मुश्किल हो गया है. वह अपने दोस्त को क्वारब पुल तक बाइक से छोड़ने के लिए आए हैं. अगर रास्ता ठीक रहता तो वह उसे हल्द्वानी तक छोड़कर आते. इतना ही नहीं, वह जान जोखिम में डालकर सड़क का पहाड़ वाला हिस्सा पार करने के लिए मजबूर हैं. वहीं इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि क्वारब बाधित मार्ग में लगातार मलबा आने से सड़क बंद हो गई है. मार्ग से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. सड़क जल्द खोल दी जाएगी.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 19:56 IST