बढ़ती हुई स्मॉग
Kangra News: हिमाचल प्रदेश में भी प्रदूषण अपना पैर पसार रहा है और साथ ही ये बात पर्यटकों के लिए डराने वाली है.पंजाब से ...अधिक पढ़ें
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated : November 18, 2024, 15:34 IST
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश एक प्रदूषण रहित राज्य है, लेकिन अब यहां भी प्रदूषण हावी होने लगा है. पंजाब से सटे हुए कांगड़ा जिला के डमटाल क्षेत्र को ही देख लें तो अब यहां भी प्रदूषण देखने को मिल रहा है.धान की फसल के पक्क जाने के बाद पराली को जलाने से प्रदूषण फैल रहा है. इसी के साथ अगर बात करें तो गन्ने से गुड़ बनाने का सीजन चल रहा है.गाने से गुड़ बनाने की प्रक्रिया के बाद बचे अवशेषों को भी जला दिया जाता है, जिससे प्रदूषण में और ज्यादा इजाफा होने की संभावना पड़ जाती है. धर्मशाला और डमटाल में पॉल्यूशन कंट्रोल की मॉनिटरिंग करने के लिए विशेष केंद्र भी बनाए गए हैं.
दिवाली के बाद भी बढ़ा था प्रदूषण का स्तर
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट के बाद हुआ है. धर्मशाला में पटाखों से निकलने वाली गैस के कारण वातावरण में नाइट्रोजन ऑक्साइड में बढ़ोतरी हुई है. दिवाली से पहले धर्मशाला में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा 4.5 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूविक मीटर थी, जो दिवाली के बाद बढ़कर 11.63 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूविक मीटर पहुंच गई है. इसके अलावा अन्य गैसें जैसे सल्फर डाइऑक्साइड पहले जितनी ही रही है. वहीं, डमटाल क्षेत्र में किसी प्रकार की गैस में कोई इजाफा नहीं हुआ है. धर्मशाला में प्रदूषण की मात्रा दिवाली से पहले 68 थी, जो बढ़कर 109 पहुंची है. वहीं, डमटाल क्षेत्र में दिवाली से पहले प्रदूषण 82 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था, जो बढ़कर 98 पहुंचा है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धर्मशाला के सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर संजीव शर्मा ने बताया कि पानी और हवा के सैंपल उनके पास आते हैं, जिससे वह किसी भी क्षेत्र का प्रदूषण स्तर जांचते हैं. उन्होंने बताया कि पराली जलने की वजह से स्मॉग बढ़ा है, जिस कारण बारिश भी नहीं हो रही है और मौसम एक दम शुष्क हो गया जो को लोगों की सेहत के लिए भी एक खतरा है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Air pollution, Air Pollution AQI Level, Himachal pradesh news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 15:34 IST