बोकारो. हिमालयन साल्ट जिसे सेंधा नमक कहा जाता है. एक खास नमक है, जिसे प्राकृतिक रूप से तैयार होने में लाखों वर्ष लग जाते हैं और वर्तमान में यह नमक खान से निकाला जाता है, जो प्राकृतिक रूप से शुद्ध और औषधिय गुणों से भरपूर होता है और यह लोगों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. ऐसे में राजस्थान के श्री गंगानगर से बोकारो आए नमक विक्रेता रामजी ने लोकल 18 को बताया कि वह बोकारो नया मोड़ में बीते दो दिनों से सेंधा नमक, काला नमक और फिटकरी की बिक्री कर रहे हैं, जिससे ग्राहक बदन दर्द से राहत, पाचन तंत्र में सुधार और विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों में इसका उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, यह व्रत-उपवास के दौरान भी इसका उपयोग किया जाता है.
बता दें कि उनके पास सेंधा नमक 80 रूपए प्रति किलो, फिटकरी 70 रूपए प्रति किलो और काला नमक 100 रूपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है और वह अपने ट्रैक्टर गाड़ी में 2-3 टन नमक लोड करके अलग-अलग स्थानों पर घूम-घूमकर बिक्री कर रहे हैं. उनकी टीम में 8-10 लोग शामिल हैं, जो महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों में जाकर सेंधा नमक बेचते हैं. जब स्टॉक खत्म हो जाता है, तो वे फिर से ट्रक द्वारा नमक मंगवाते हैं और गांव में घूम घूम कर बिक्री करते हैं
विक्रेता राम जी ने बताया कि यह सेंधा नमक प्रमुख रूप से पाकिस्तान के खानो से भारत में आती फिर बड़े व्यापारियों द्वारा थोक भाव में राजस्थान में बेचा जाता है, जिसकी वह खरीदारी कर कर देश के अलग-अलग कोनों में बेचा करते हैं. रामजी ने बताया कि बोकारो में फिलहाल रोजाना 30 से 60 किलो की बिक्री हो जाती है और यहां ग्राहक दूर-दूर से भी आते हैं.
Editer- Anuj Singh
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 10:03 IST