हजारीबाग: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. यह चौथी बार है, जब हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम बने हैं. राज्य में इससे पूर्व भी उनकी ही सरकार थी. लोकल 18 झारखंड ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों से बात की और जानना चाहा कि उनकी इस बार हेमंत सोरेन सरकार से क्या उम्मीदें हैं?
JPSC को नियमित करे
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी अंजन कुमार ने बताया, इस बार हेमंत सोरेन सरकार पूर्व के कार्यकाल की तरह काम न करे. पूरे 5 साल में एक बार ही JPSC की परीक्षा लेकर रिजल्ट दिया गया है. दूसरी बार परीक्षा हुई, लेकिन अभी तक मेंस का रिजल्ट भी जारी नहीं हो पाया है. सरकार हर साल JPSC की परीक्षा नियमित रूप से ले.
2018 से दरोगा भर्ती बंद
मो. समीर ने कहा, दरोगा भर्ती भी 2018 में आई थी. उनके पूर्व के 5 साल के कार्यकाल में एक बार भी दरोगा भर्ती नहीं आई. सरकार को यथाशीघ्र दरोगा की नई बहाली निकालनी चाहिए, ताकि तैयारी कर रहे छात्रों को नौकरी मिले.
बिना पेपर लीक के हो परीक्षा
राजेश कुमार ने कहा, सरकारी नौकरी की बहाली में किसी प्रकार की चोरी और पेपर लीक न हो. इससे छात्रों का मनोबल टूट जाता है. छात्र दो-तीन साल किसी भी बहाली के लिए तैयार करते हैं, लेकिन अचानक पेपर लीक हो जाता है. गड़बड़ी हो जाती है, जिससे उन्हें अगली भर्ती का इंतजार करना पड़ता है.
खाली पदों पर भर्ती निकले
शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाली नेहा कुमारी का कहना है कि सरकार यथा शीघ्र खाली पड़े पदों की बहाली निकाले, ताकि गरीब घर से छात्रों को नौकरी मिले. स्वच्छ रूप से भर्ती प्रक्रिया हो. वहीं, सोनाली कुमारी ने कहा, सरकार अपने पूर्व के कार्यकाल की तरह इस बार काम न करे. अच्छी संख्या में वैकेंसी निकाले. युवाओं के हाथ में रोजगार हो.
कदाचार न हो
पाणिनी IAS अकादमी के शिक्षक डॉ. प्रकाश कुमार का कहना है कि सरकार JPSC को नियमित करने का प्रावधान करे. साथ ही, वैकेंसी पर बहाली निकाले. परीक्षा को पारदर्शी बनाए. इसमें कोई कदाचार न हो, ताकि गरीब के बच्चे, मेहनत करने वाले बच्चे, गांव के बच्चे को नौकरी मिल सके.
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 20:18 IST