Last Updated:February 12, 2025, 20:55 IST
JEE Main Result 2025 Topper : जेईई मेन 2025 में कश्मीर के रहने वाले साहिल अहमद ने कमाल किया है. एक मजदूर के बेटे साहिल ने बिना कोचिंग के जेईई में 99.229 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. उनका सपना आईआईटी से बीटेक करने ...और पढ़ें
![पिता ने मजदूरी करके पढ़ाया, बेटा बना जेईई मेन टॉपर, बिना कोचिंग के पाई सफलता पिता ने मजदूरी करके पढ़ाया, बेटा बना जेईई मेन टॉपर, बिना कोचिंग के पाई सफलता](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/jee-main-topper-2025-02-04cd524ad0ee71e58842c8196db523e2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
JEE Main Result 2025 Topper : साहिल अहमद ने अपनी पूरी पढ़ाई सरकारी स्कूल में की है.
हाइलाइट्स
- साहिल अहमद ने JEE में 99.229 पर्सेंटाइल स्कोर किया.
- साहिल ने बिना कोचिंग के यह सफलता हासिल की.
- साहिल का सपना IIT से बीटेक करने का है.
JEE Main Result 2025 Toppers : जेईई मेन 2025 की सेशन-1 परीक्षा में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ृा जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले साहिल अहमद ने भी 99.229 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. कुपवाड़ा जिले के सुदूरवर्ती गांव राशनपोरा के रहने वाले शाहिल के पिता मजदूरी करते हैं. उनके पिता ने गरीबी के बावजूद बेटे को पढ़ाने से कभी पीछे नहीं हटे. साहिल ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के हासिल की है.
जेईई मेन में शानदार स्कोर हासिल करने वाले शाहिल ने 12वीं तक की पढ़ाई गांव के पास के ही सरकारी स्कूल से की है. अब उनका सपना इंजीनियर बनने का है.
कोचिंग करने का नहीं था पैसा
ग्रेटर कश्मीर के अनुसार, साहिल के चचेरे भाई आसिफ मकबूल ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई का खर्च नहीं उइा सकता था. परिवार कीर आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि श्रीनगर में कोचिंग क्लास ज्वाइन करना भी दूर का सपना था. साहिल ने कुपवाड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की और जेईई की तैयारी के लिए ऑनलाइन सोर्स से मदद ली.
पहली बार गए श्रीनगर
आसिफ ने कहा कि राशनपोरा सबसे दूरदराज का गांव है. जहां हमारे पास उचित परिवहन सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. साहिल अपने पूरे जीवन में साहिल श्रीनगर शहर में केवल एक बार आया है, जब उसे जेईई परीक्षा देनी थी. परीक्षा के दिन वह अपने पेरेंट्स के साथ पहली बार श्रीनगर गया था. उसने साबित कर दिया कि लगन और कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल की जा सकती है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 20:55 IST