सांकेतिक फोटो.
पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इन दिनों जमकर टाइगर साइटिंग हो रही है. ऐसे में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. सुबह हो या शाम सभी शिफ्ट में सैलीनी बाघ का दीदार कर रहे हैं. जिसके फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमे देखा गया था कि सफारी वाहनों ने चहलकदमी करते बाघ का रास्ता रोका व उसका पीछा किया. ऐसा करना इंसान और वन्यजीव की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है ही इसके साथ ऐसा करना कानूनन अपराध है. पूरा मामला जब सुर्खियों में आया तो अधिकारियों ने ऐसा करने वाले गाइड व चालकों के खिलाफ कार्यवाही की है.
बाघों के दीदार के लिए परफेक्ट टाइम
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 6 नवंबर से शुरु हो गया है. वहीं तराई में सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. ऐसे में बाघों की साइटिंग के लिहाज से पीटीआर काफी अधिक मुफीद माना जा रहा है. आमतैर पर किसी भी टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानी बाघ के दीदार की ख्वाइश लेकर जंगल की सैर पर निकलते हैं. ऐसे में उन्हें जंगल की सैर कराने वाले नेचुरलिस्ट का भी यही प्रयास रहता है कि अपने मेहमानों को अधिक से अधिक बाघों का नजदीक से दीदार कराया जाए.
लापरवाही का मामला आया सामने
ऐसा करने के चलते कई बार गाइड व सफारी चालक लापरवाही की हदें पार कर देते हैं. ठीक ऐसा ही मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सामने आया है. बताया जा रहा कि बीते दिनों पीटीआर के टूरिज्म जोन नं. 2 दो में सफारी चल रही थी. इसी दौरान एक बाघ पक्की पटरी पर चहलकदमी करता दिखाई दिया. पर्यटकों को बाघ दिखाने के लिए गाइडों में होड़ सी मच गई. इस होड़ में कुछ गाइड व चालक इतना मशगूल हो गए कि कुछ सफारी वाहन बाघ के रास्ते में वाहन लेकर चलते रहे, वहीं कुछ वाहन इसका पीछा करते दिखाई दिए.
वायरल हो गया वीडियो
बाघ की चहलकदमी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया. मामले को तूल पकड़ता देख अफसर भी हरकत में आए और लापरवाही बरतने वाले 2 वाहन, उनके चालक व गाइडों को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. हालांकि इस कार्यवाही से गाइडों के बीच खासा रोष देखा जा रहा है.
पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कुछ गाइडों द्वारा लापरवाही बरतने का मामला संज्ञान में आया था. जिस पर एक्शन लेते हुए उक्त गाइड, चालकों को 15 दिन के निलंबित करते हुए सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में नियमों का उलंघन न किया जाए.
Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Pilibhit news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 08:40 IST