अगर आप अपने पार्टनर के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर चुके हैं, तो आपको अपनी कुछ आदतों को सुधारने की कोशिश में जुट जाना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ आदतों की वजह से आपका रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर होने लगेगा। समय रहते कुछ ऐसी आदतों को इम्प्रूव कर लेना चाहिए, जो आपके पार्टनर के दिल को दुखा सकती हैं। आइए ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में जानते हैं जो आपके रिलेशनशिप को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
परिवार की बुराई करना
कुछ पार्टनर्स अपने पार्टनर के परिवार की बुराई करने का मौका ढूंढते हैं। अपने पार्टनर के परिवार वालों की बुराई करके आप न केवल अपने पार्टनर को हर्ट कर रहे हैं बल्कि अपने रिलेशनशिप में भी कड़वाहट पैदा कर रहे हैं। आपकी ये आदत या तो आप दोनों के बीच में कलेश का कारण बनेगी या फिर दीमक की तरह आपके रिश्ते को खोखला कर देगी। अपने रिलेशनशिप को हेल्दी बनाए रखने के लिए आपको अपनी इस आदत को सुधार लेना चाहिए।
शक करने की आदत
कहीं आप भी अपने पार्टनर के ऊपर बेवजह शक तो नहीं करते रहते हैं? अगर हां, तो आपकी इस आदत की वजह से आपका रिश्ता टूट सकता है। शक करने की बुरी आदत आपके रिलेशनशिप की नींव को हिलाकर रख सकती है। पार्टनर पर भरोसा करना किसी भी रिश्ते की लंबी उम्र के लिए बेहद जरूरी होता है।
रोक-टोक लगाना
अगर आप अपने पार्टनर के ऊपर बहुत ज्यादा रोक-टोक लगाते हैं या फिर उनकी पर्सनल स्पेस में घुसते हैं तो आपको जल्द से जल्द अपनी इस आदत को इम्प्रूव कर लेना चाहिए। आपकी इस आदत की वजह से आपके पार्टनर को रिलेशनशिप में घुटन महसूस होने लगेगी जिसके कारण वो आपसे अलग होने का फैसला भी कर सकता/सकती है।
समय न देना
अगर आपको लगता है कि केवल नए रिश्ते में ही पार्टनर्स को एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहिए, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। पुराने रिश्ते में भी मजबूत बॉन्ड को बरकरार रखने के लिए एक दूसरे को समय देना बेहद जरूरी है।