पटना. साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक दो महीने पहले अखबारों में राज्य के भावी मुख्यमंत्री का एड देकर चर्चा में आई पुष्पम प्रिया चौधरी एक बार फिर से चर्चा में हैं. पुष्पम प्रिया चौधरी इस बार नीतीश कुमार, लालू यादव, तेजस्वी यादव के साथ-साथ जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी हमला बोल रही हैं. लंदन रिटर्न पुष्पम प्रिया चौधरी ऐसे ही बिहार में छाना चाहती हैं, जिस तरह से रविवार को साउथ फिल्म के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा-2’ फिल्म का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हुआ. इस फिल्म में के डायलॉग की तरह ही पुष्पम प्रिया चौधरी राजनीति में डायलॉग डिलेवरी शुरू कर दिया है.
द प्लूरल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी को उम्मीद है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वह पुष्पा-2 मूवी की तरह ही धूम मचाएंगे. वह लगातार बोल रही हैं कि इस बार लंदन वापस नहीं जाएंगे. आपको बता दें कि रविवार को पटना के गांधी मैदान में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. इस फिल्म के लॉन्चिंग इवेंट पर गांधी मैदान में इतने दर्शक आ गए कि हालात बेकाबू हो गए. पुलिस ने कापी मशक्कत के बाद बेकाबू भीड़ पर काबू पाया. आखिर में फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन को बोलना पड़ा कि बिहार वासियों से मिले प्यार और स्वागत के सामने पुष्पा पहली बार झुक गया.
कल पुष्पा नहीं देश का अर्थशास्त्र बिहार में झुका है। यह एक सतही कुतर्क है कि बिहार एक बड़ा बाज़ार है, इसलिए फ़िल्म इंडस्ट्री इसे टारगेट कर रही है। इसमें बुरा क्या है? हमारा भारत भी तो अपने बाज़ार के कारण पूरे विश्व का इकॉनॉमिक डेस्टिनेशन बना हुआ है। जनसंख्या हमारी कमजोरी भी है और… pic.twitter.com/w6XAAS8MlO
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 18, 2024
पुष्पा-2 का तरह पुष्पम प्रिया चौधरी को भी बिहार देगा प्यार?
लेकिन, एक बिहार की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी है, जो साल 2020 में भी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ी. लेकिन, बिहार वासियों को उनको प्यार नहीं मिला. एक बार फिर से पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार आई हैं. इस बार भी पुष्पम वही बातें बोल रही हैं, जो उन्होंने साल 2020 में पूरे बिहार में घूम-घूम कर बोला था. पुष्पम प्रिया चौधरी पहले तो सिर्फ नीतीश कुमार और लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमला बोल रही थीं. लेकिन, इस बार तो प्रशांत किशोर पर भी हमला बोल रही हैं.
नीतीश, लालू और प्रशांत किशोर निशाने पर
पुष्पम प्रिया चौधरी कहती हैं, ‘प्रशांत किशोर भले कुछ भी हों लेकिन वह राजनीति में मेरे बाद आए हैं. अगर अमिताभ बच्चन फिल्म लाइन में सुपर स्टार हैं, लेकिन अगर वह राजनीति में आते हैं तो उनसे पहले वे लोग सीनियर होंगे, जो उनसे पहले राजनीति में थे. ऐसे में मैं प्रशांत किशोर से सीनियर इसलिए हूं कि, मैं साल 2020 में ही राजनीति में आ गई थी. साल 2020 में ही द प्लूरल्स पार्टी बनाकर चुनाव लड़ चुकी हूं. मेरे सारे कैंडिडेट को मिलाकर 4 लाख वोट भी मिले. लेकिन, प्रशांत किशोर कुछ भी हों लेकिन वह मेरे बाद पार्टी बनाए हैं और राजनीति में आए हैं. इसलिए वह मैं उनसे सीनियर हूं.
पुष्पम प्रिया चौधरी साल 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही हैं. साल 2020 की तरह इस बार भी वह बोलना शुरू कर दिया है, ‘सीएम की कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. बिहार में भी बदलाव लाएंगे. इसलिए पूरे बिहार की यात्रा शुरू किया है. भगवान बुद्ध की धरती बोधगया से 2025 विधानसभा चुनाव के राजनीतिक अभियान की शुरुआत हो चुकी है. अब लंदन वापस नहीं जाऊंगी. इस यात्रा को महायान यात्रा का नाम दिया है. मुद्दे वही हैं जो 2020 में थे. उन मुद्दों में एक भी मुद्दे खत्म नहीं हुए हैं. बिहार में सिर्फ बयानबाजियां और जुमलेबाजी होती हैं. अब उन सबसे हिसाब मांगने का वक्त है.’
Tags: Allu Arjun, Bihar News, Bihar politics, Rashmika mandanna pics
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 20:31 IST