हाइलाइट्स
पूर्णिया के एक गोदाम में नमक से बन रही थी नकली खाद. कृषि विभाग की रेड में 121 बोरी नकली पोटाश बरामद. आसपास के इलाके में किसानों को की जा रही थी सप्लाई.
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले की बनमनखी पुलिस ने नकली खाद बनाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वहां से एक पिकअप वाहन में लदा नकली पोटाश खाद के अलावा गोदाम से भारी मात्रा में नकली खाद को जब्त किया है. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के अनुसार, गोदाम में नमक और अन्य सामान मिलाकर नकली पोटाश खाद बनाई जाती थी और इस खाद को लोकल बाजारों में बेचा जाता था.
बनमनखी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना पर बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष समेत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से सिसवा हल्दीबाड़ी गांव में छापेमारी की. इस रेड में शंकर गुप्ता पिता रंजीत गुप्ता के गोदाम में नकली पोटाश खाद बनाने और पैकिंग करते हुए लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में बनमनखी निवासी शंकर गुप्ता और मंजेश कुमार के अलावा खुर्दा मधेपुरा निवासी मुकेश कुमार शामिल है.
एसडीपीओ ने बताया कि गोदाम में नमक और अन्य सामान मिलाकर नकली पोटाश खाद बनाई जा रही थी. इस खाद को लोकल बाजारों में बेचा जा रहा था जिससे किसानों की खेती खराब हो रही थी. पुलिस ने गोदाम से 121 बोरा नकली खाद के अलावे 350 नमक का बोरा, आयरन ऑक्साइड का 17 खाली पैकेट और दो भरा पैकेट के अलावा डिजिटल तराजू, खाद लदा पिकअप वाहन बरामद किया.
एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि एसडीपीओ ने बताया कि बनमनखी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वैन से नकली खाद लादकर पूर्णिया की ओर ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर बनमनखी पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की. चेकिंग के क्रम में शिशवा सड़क मार्ग में पिकअप वैन आती हुई दिखाई दी. ड्राइवर को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखते ही पिकअप वैन चालक तेजी से NH-107 रोड की ओर भागने लगा. इसके बाद वैन को खदेड़कर पकड़ लिया गया.
एसडीपीओ ने आगे बताया कि, पूछताछ करने पर चालक ने कहा कि वो ये हरदीबाड़ी वार्ड 21 स्थित एक निजी गोदाम से नकली खाद लेकर जा रहा है पुलिस ने इसकी सूचना कृषि विभाग को दी. सूचना पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गीतांजली सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी जिसने यह कार्रवाई की. बनमनखी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Bihar latest news, Bihar police
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 12:17 IST