नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार मंदी की गिरफ्त में है. पिछले एक महीने में बीएसई सेंसेक्स 10 फीसदी गिर चुका है. आज भी सेंसेक्स सुबह 11 बजे 469 अंक गिरकर 77110 पर कारोबार कर रहा था. लेकिन, स्टॉक मार्केट में आई यह मंदी भी टोबेको स्टॉक, एलीटकॉन इंटरनेशनल तेजी के घोड़े पर सवार है. आज भी इस शेयर में 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह नए 52-वीक हाई 57.34 रुपये पर कारोबार कर रहा है. खास बात यह है कि इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगातार 57वें कारोबारी सत्र में अपर सर्किट लगा है.
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (पूर्व नाम काशीराम जैन एंड कंपनी लिमिटेड) की स्थापना 15 दिसंबर, 1987 को हुई थी. माइक्रो-कैप कंपनी, एलीटकॉन इंटरनेशनल तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों का निर्माण और कारोबार करती है. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों बाजारों में अपने प्रोडक्ट बेचती है. कंपनी का कारोबार यूएई, सिंगापुर, हांगकांग और यूके समेत कई यूरोपीय देशों में फैला है.
ये भी पढ़ें- बड़े निवेशक बने अभिनेता रणवीर सिंह, अब एक और कंपनी में डाला पैसा, बन गए को-फाउंडर
3 महीने में 420 फीसदी रिटर्न
एलीटकॉन इंटरनेशनल शेयर ने पिछले तीन महीने में ही निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इस अवधि में इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत में 420 फीसदी का उछाल आया है. पिछले एक महीने में इसकी कीमत 46 फीसदी चढ़ चुकी है. खास बात यह है कि इस स्टॉक में लिक्विडिटी बहुत कम है. पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को केवल 204 शेयरों में ही ट्रेड हुआ और इतनी ही संख्या में शेयरों की डीलीवरी ली गई थी. स्टॉक का मंथली ट्रेडिंग वॉल्यूम भी कम है.
सितंबर तिमाही में एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में प्रमोटर की हिस्सेदारी 62.6 फीसदी है. विदेशी निवेशकों ने भी इस मल्टीबैगर शेयर में पैसा लगाया है और एफआईआई के पास 7.7 फीसदी शेयर हैं. एलीटकॉन इंटरनेशनल में पब्लिक होल्डिंग 2 फीसदी है.
राजस्व और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में उछाल
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के सितंबर 2024 तिमाही के राजस्व में सालाना आधार पर 2357 फीसदी का उछाल आया और यह 79.13 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 10.38 फीसदी के उछाल के साथ 8.21 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में 1.25 करोड़ रुपये के प्रॉफ़िट की तुलना में इस अवधि के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.84 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 11:41 IST