पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024, भारत की महिला पायलट अलीशा कटोच लेंगी भाग, जानें पूरा कर्यक्रम
पैराग्लाइडिंग करते हुए अलीशा कटोच
Kangra News: धर्मशाला के नरवाना में शुरू हुए धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 के शानदार आगाज़ में देश की ...अधिक पढ़ें
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated : November 18, 2024, 14:33 IST
कांगड़ा. धर्मशाला के नरवाना में शुरू हुए धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 के शानदार आगाज़ के बीच खबर आई है कि देश की पहली महिला पैराग्लाइडिंग पायलट अलीशा कटोच भी इस चैंपियनशिप भाग लेते हुए उड़ान भरेंगी. आपको बता दें कि इसमें भारत सहित 13 देशों के 107 पैराग्लाइडर पायलट भाग ले रहे हैं. इनमें दो महिला पायलट भी शामिल हैं. इसके अलावा आर्मी और एयरफोर्स की टीमें भी हिस्सा लेने पहुंची हैं. पहले दिन प्रतिभागी पायलटों ने अभ्यास के साथ प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण भी सुनिश्चित किया. एक्यूरेसी कप का आयोजन एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाना एडवेंचर क्लब (नरवाना पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) की ओर से करवाया जा रहा है। पहले दिन अलग-अलग देशों से पहुंचे पायलटों ने अपने अनुभव भी एक-दूसरे के साझा किए। कई पायलट ऐसे हैं, जो दूसरी मर्तबा एक्यूरेसी कप में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
कार्यक्रम के निदेशक रोहित अग्रवाल ने कहा कि एक्यूरेसी के लिए नरवाना साइट अच्छी है. लैंडिंग से टेकऑफ टाइम 15 मिनट है और फ्लाइंग टाइम पांच मिनट है. अगले वर्ष प्री-वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर दी है. एक्यूरेसी लैंडिंग के लिए अच्छी साइट है. सुविधाओं में इजाफा धीरे-धीरे होता आ रहा है. लैंडिंग साइट भी नई बन रही है. एयरो क्लब आफ इंडिया के कमीश्नर ऑफ पैराग्लाइडिंग विजय सोनी ने कहा कि नरवाना साइट को इंटरनेशनल इवेंट के लिए विकसित करना चाहिए. वर्ल्ड कप क्लास वन कंपीटिशिन होता है, इसके लिए टॉप क्लॉस साइट, टेकआफ और लैंडिंग जरूरी है, उस पर काम करना चाहिए। सरकार काम कर रही है, एयरो क्लब आफ इंडिया भी सहयोग कर रहा है.
एक्यूरेसी कप में भाग लेने नरवाना पहुंची अलिशा
प्रतियोगिता में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी वर्ल्ड कप में उड़ान भरने वाली देश की पहली महिला पैराग्लाइडर अलीशा कटाेच भी पहुंची हैं. हिमाचल के बीड़ से संबंध रखने वाली अलीशा अभी तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं. अमेरिका निवासी जीन भी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. जीन वर्ष 2017 में हिमाचल आई थी और इसके बाद से वह बीड़ में ही रह रही हैं. जीन ने वर्ष 2019 से पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू किया था. अलीशा ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में उन्होंने वर्ष 2019 से शुरुआत की थी. वर्ष 2021 में पूर्ण रूप से वे पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में शामिल हो गईं. वर्ष 2023 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया. अब तक वह प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीत चुकी हैं. अलीशा डेढ़ साल से महाराष्ट्र के पैराग्लाइडिंग स्कूल में एक्यूरेसी की प्रतिभा का प्रशिक्षण ले रही हैं. कजाकिस्तान में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हाल ही में अलीशा ने 3 मेडल अपने नाम किए थे.
Editer- Anuj Singh
Tags: Himachal pradesh news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:32 IST