Agency:भाषा
Last Updated:February 12, 2025, 19:16 IST
प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की फंडिंग पर आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पैसा उनकी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से आता है. उन्होंने जदयू और भाजपा पर भी कटाक्ष किया.
![पैसा बुद्धि और मां सरस्वती... प्रशांत किशोर ने दिया फंडिंग पर उठे सवाल का जवाब पैसा बुद्धि और मां सरस्वती... प्रशांत किशोर ने दिया फंडिंग पर उठे सवाल का जवाब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Prashant-Kishor-Jan-Suraj-Party-2025-02-315d04d58c6489e1eaf55642f0e87ae9.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रशांत किशोर ने पार्टी की फंडिंग पर सवाल का जवाब दिया. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- प्रशांत किशोर ने फंडिंग पर आरोपों का जवाब दिया.
- किशोर ने कहा पैसा उनकी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से आता है.
- किशोर ने जदयू और भाजपा पर भी कटाक्ष किया.
पटना. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी की फंडिंग को लेकर लगाये गए आरोपों का जवाब देते हुए बुधवार को कहा कि उनके पास पैसा उनकी बुद्धि के कारण आता है. प्रशांत किशोर ने सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ‘पैसा मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से आ रहा है, मैं ठेकेदार, सांसद और विधायक तो कभी नहीं रहा.’ पूर्व चुनावी रणनीतिकार ने पटना में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि सारा धन गुजरात जा रहा है.
प्रशांत किशोर ने जदयू प्रवक्ता और विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार द्वारा उनकी पार्टी पर लगाए गए आरोपों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘लोग पूछ रहे हैं कि प्रशांत किशोर इतना पैसा कहां से ला रहे हैं.’ नीरज कुमार ने हाल ही में आरोप लगाया था कि जन सुराज पार्टी को बेंगलुरु स्थित एक ‘धर्मार्थ’ संगठन से फंडिंग दी गई है. जदयू नेता ने यह भी दावा किया है कि प्रशांत किशोर ने उक्त संगठन को 50 लाख रुपये का ‘दान’ भी दिया था और साथ ही आरोप लगाया था कि यह ‘कर धोखाधड़ी’ का मामला प्रतीत होता है.
‘कभी ठेकेदारी नहीं की’
चुनावी रणनीतिकार के रूप में विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं के नेताओं के लिए काम कर चुके किशोर ने कहा कि ‘मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की, न कभी विधायक, सांसद बना. न ही मैं किसी सरकारी पद पर रहा और न ही मैं आईएएस या आईपीएस रहा. मेरे पास जो कुछ भी है वह मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से है और हम सब जानते हैं कि जिस पर सरस्वती जी की कृपा होती है उसके पास लक्ष्मी जी अवश्य आती हैं.’ किशोर (47) ने जनसुराज पार्टी के उन उम्मीदवारों का चुनावी खर्च वहन करने की कसम खाई है, जिनके पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त धन नहीं है.
चुनावी रणनीतिकार के रूप में किशोर ने किया काम
प्रशांत किशोर ने तीखे लहजे में कहा कि ‘क्या सारा पैसा गुजरात के युवाओं के पास ही होगा? भले ही सत्ता बिहार के युवाओं के वोट से हासिल हुई हो? अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बिहार के युवा हमेशा सस्ते श्रम का स्रोत नहीं रहेंगे.’ उल्लेखनीय है कि एक चुनावी रणनीतिकार के रूप में किशोर का सफर 2012 में शुरू हुआ था, जब उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के विधानसभा चुनाव अभियान का प्रबंधन किया था. किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए मोदी के प्रचार अभियान का भी प्रबंधन किया था, जो एक शानदार सफलता थी.
First Published :
February 12, 2025, 19:16 IST