पैसे निकालने के साथ ATM के जरिये कर सकते हैं ये 10 काम, कम ही लोग जानते हैं इसके बारे में

4 days ago 1

नई दिल्ली:

आज की भागमभाग जिंदगी में लोगों के पास समय कम होता है. इसलिए वो ऐसा उपाय चाहते हैं जिससे उनका काम जल्दी से निपट जाए. अब जैसे आज के जमाने में कैश निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होती. आप अपने घर या ऑफिस के नजदीक मौजूद किसी भी ATM से जरूरत पड़ने पर कैश निकाल सकते हैं. अब आप कहेंगे कि ये तो हमें पहले से पता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एटीएम (ATM) से कैश निकालने के अलावा आप और भी कई सारे काम कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि बैंकिंग से जुड़े कौन से दूसरे काम ATM के जरिए निपटाए जा सकते हैं.

1- कैश निकाल सकते हैं (Can retreat cash)

ATM (Automated Teller Machine) का खासतौर पर इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए ही किया जाता है. बस ATM से कैश निकालने के लिए आपके पास बैंक का ATM कार्ड या कहें डेबिट कार्ड होना चाहिए. और हां आपको अपने कार्ड का पिन नंबर भी याद होना चाहिए, वरना पैसे नहीं निकाल पाएंगे. डेबिट कार्ड को ATM में डालने के बाद, अपना पिन नंबर डालकर आप मिनटों में पैसे निकाल सकते हैं.

2- कार्ड टू कार्ड पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं (Card to Card Money Transfer)

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की वेबसाइट के मुताबिक आप अपने SBI के डेबिट कार्ड से दूसरे कार्ड पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इस तरीके से आप हर रोज 40 हजार रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं. और अच्छी बात ये हैं कि इस सुविधा के लिए बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं वसूलता है. बस इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपके पास आपका ATM कार्ड होना चाहिए, कार्ड का पिन नंबर पता होना चाहिए और जिस व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने हैं, उसके कार्ड का नंबर पता होना चाहिए. एक कार्ड से दूसरे कार्ड में पैसे ट्रांसफर करने का यह फ्री और काफी आसान तरीका है.

3-  एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (Transfer wealth from 1 relationship to another)

आप ATM की मदद से अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको अपने ATM कार्ड से उस अकाउंट को लिंक करना होगा. आपको बता दें कि एक ATM कार्ड से ज्यादा से ज्यादा 16 अकाउंट लिंक किए जा सकते हैं. अपने अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने का यह सेफ तरीका है.

4- अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट (Account Balance and Mini Statement)

किसी ATM में जाकर आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक करते हैं. आप ATM से मिनी स्टेटमेंट निकालकर ये भी पता कर सकते हैं कि आपने पिछले कुछ समय में क्या-क्या ट्रांजेक्शन किया हैं. आपको बता दें कि मिनी स्टेटमेंट के जरिए आप आखिरी 10 ट्रांजेक्शन चेक कर सकते हैं. यानी इन दोनों कामों के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है.

5- VISA क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट (VISA Credit Card Payment)

ATM जाकर आप किसी भी VISA क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं. बस क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए आपके पास आपका डेबिट कार्ड होना चाहिए है और उसका पिन नंबर याद रहना चाहिए.

6- चेक बुक की रिक्वेस्ट (Cheque Book Request)

अगर आपको नई चेक बुक चाहिए तो इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. यह काम ATM की मदद से भी किया जा सकता है. आप किसी भी नजदीकी ATM में जाकर नई चेक बुक की रिक्वेस्ट दे सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे बैंक में रजिस्टर्ड एड्रेस पर ही चेक बुक की डिलीवरी की जाएगी. इसलिए अगर आपने हाल भी घर बदला है तो पहले बैंक में अपना पता बदलवा लें.

7- लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम का पेमेंट (Payment of beingness security premium)

क्या आपको पता है कि ATM का इस्तेमाल कर के आप लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम का पेमेंट भी कर सकते हैं. LIC, HDFC Life और SBI Life जैसी कई इंश्योरेंस कंपनियों ने ATM के जरिए प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए बैंकों के साथ टाई-अप किया हुआ है. प्रीमियम भरने का यह तरीका सुरक्षित है. इस सुविधा का फायदा उठाने कि लिए आपके पास बस ATM कार्ड होना चाहिए और आपको पॉलिसी का नंबर पता होना चाहिए.

8- यूटिलिटी बिल का पेमेंट (Utility Bill Payment)

ATM की मदद से आप अपने किसी यूटिलिटी बिल (Utility Bill) का पेमेंट भी कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि ATM से आप हर बिल का पेमेंट नहीं कर सकते हैं. इसलिए पहले आपको यह पता करना होगा कि जिस बिल का आपको पेमेंट करना है, उस कंपनी ने बैंक के साथ टाई-अप किया है या नहीं. इसके अलावा आपको पेमेंट करने से पहले बिलर (Biller) को बैंक की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर भी करना होगा. बिल का पेमेंट करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते हैं. ज्यादातर लोग UPI ऐप के जरिए बिल का पेमेंट करते हैं.

9- आप अपना पिन बदल सकते हैं (You tin alteration your PIN)

सुरक्षा के लिहाज से समय-समय पर आपको अपने ATM कार्ड का पिन बदलते रहना चाहिए. और इस काम के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. पिन बदलने की सुविधा भी ATM देता है. आजकल साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में सेफ्टी के लिए समय-समय पर कार्ड का पिन नंबर बदलने की सलाह बैंक भी अपने कस्टमर्स को देता है.

 10- मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं (Registration for Mobile Banking)

आजकल ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को अकाउंट ओपन करते ही इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देते हैं. लेकिन, अगर आपकी मोबाइल बैंकिंग एक्टिव नहीं है और आप इसे एक्टिव करना चाहते हैं तो यह काम भी ATM की मदद से किया जा सकता है.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article