मुरादाबाद/पीयूष शर्मा: प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों के लिए पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं की समय सारिणी का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. योजना का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना और उनके आर्थिक बोझ को कम करना है. किसी भी छात्र की पढ़ाई पैसे की वजह से न रुके ये उद्देश्य है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले फॉर्मभर सकते हैं. डिटेल यहां साझा किए जा रहे हैं.
ये है लास्ट डेट
मुरादाबाद में भी जो छात्र-छात्राएं पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम मौका है. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इस समय सीमा का विशेष ख्याल रखें और बेहतर होगा कि उसके पहले ही आवेदन कर दें. समाज कल्याण विभाग ने समय सारणी जारी कर दी है. 20 जनवरी तक सत्यापन के बाद विद्यालयों को आवेदन पत्र आगे बढ़ाने होंगे.
क्या कहता है टाइम टेबल
शैक्षिक सत्र 2024-25 में पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग) के अंतर्गत मास्टर डाटा तैयार करने, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्रों की संख्या की प्रमाणिकता, छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन तथा ऑनलाइन किए गए आवेदन पत्रों को प्राप्त करने के उपरांत अग्रसारित या निरस्त करने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा समय सारणी निर्धारित की गई है.
समय सीमा का रखें ध्यान
जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि विद्यालय/शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है. छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 13 जनवरी 2025 है. साथ ही विद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित करके अग्रसरित करने के लिए अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 तय की गई है. उन्होंने आगे कहा कि समय के अंदर छात्र-छात्राएं अपनी पूरी प्रक्रिया खत्म कर लें वर्ना बाद में परेशानी होगी.
Tags: Education, Local18, Moradabad News, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 11:16 IST