पोर्नोग्राफी केस में उछला पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम, आग बबूला हुए राज कुंद्रा

2 hours ago 1

नई दिल्ली. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के मुंबई स्थित बंगले और ऑफिस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छापेमारी की. इसके अलावा, ईडी ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 15 जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में ईडी अधिकारियों डिजिटल और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को सीज किया. जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी उनके खिलाफ पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई. ईडी के छापे के बाद पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी. राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक लंबा चौड़ा नोट शेयर कर लोगों से कहा कि वो इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को ना घसीटें की बात की है.

29 नवंबर को शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के मुंबई स्थित बंगले और ऑफिस में एडल्ट फिल्म बनाने के मामले को लेकर छापा पड़ा था. अब इस मामले में भड़के हुए एक्टर ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें उन्होंने पत्नी की नाम इस मामले में घसीटेजाना बर्दाश्त के बाहर बताया है.

‘न्याय की जीत होगी’
राज कुंद्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है- ‘उनके लिए जिसका इससे संबंध हो. मीडिया को ड्रामा करने का शौक है, तो चलिए रिकॉर्ड बनाते हैं. मैं पिछले 4 सालों से चल रही जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं. जहां तक सहयोगियों के दावे, पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग का सवाल है, तो बस इतना ही कहना चाहिए कि किसी भी लेवल की सनसनीखेज बातें विश्वास को धूमिल नहीं करेंगी. आखिर में न्याय की जीत होगी’.

raj kundra, raj kundra archetypal  connection    aft  ed raid , raj kundra said bash  not resistance  my woman  Shilpa Shetty name, Ed Raid On Raj Kundra House, Raj Kundra Pornographi case, Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Money Laundering Case, Raj Kundra news, राज कुंद्रा ईडी रेड, शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा न्यूज, राज कुंद्रा वीडियो केस

राज कुंद्रा ने इसे इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

‘ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’
आगे राज कुंद्रा लिखते हैं, ‘मीडिया के लिए नोट, मेरी वाइफ का नाम बार-बार इस मामले में घसीटना, जिससे उसका कोई लेना-देना, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्लीज सीमाओं का सम्मान करें’.

वकील ने भी जारी किया था बयान
छापे के दौरान पुलिस ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में लगभग 15 लोकेशन्स की तलाशी ली. एजेंसी ने कथित तौर पर इनमें से एक परिसर में राज से भी पूछताछ की. इसके बाद, शिल्पा के वकील ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि शिल्पा का किसी भी अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. वकील प्रशांत पाटिल ने रिपोर्टों को मिसलीडिंग बताया. प्रशांत ने कहा कि हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम, फोटो या वीडियो इस्तेमाल न किया जाए, क्योंकि उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

Tags: Raj kundra, Shilpa shetty

FIRST PUBLISHED :

November 30, 2024, 16:07 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article