प्रयागराज: यूपी में प्रयागराज के मौसम में सुबह धुंध और दिन में सूरज का तेवर देखने को मिलने लगा है. सुबह में छाया घना कोहरा दोपहर तक छट जाएगा, जिससे स्वच्छ आकाश के बीच फिर से मौसम साफ और चिलचिलाती धूप होगी. खास बात यह है कि अब प्रयागराज की सुबह अधिक ठंडी होने लगी है. क्योंकि तापमान लुढ़कर अभी तक नवंबर के सबसे न्यूनतम स्तर पर आ गया है.
प्रयागराज का मौसम फिर से करवट लेने लगा है. जहां दिन में चिलचिलाती धूप के साथ अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, यह तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. वहीं, बात की जाए सुबह की मौसम की, तो सुबह में चारों ओर धुंध के साथ ही कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि सुबह के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. सुबह का पारा गिरकर 16 डिग्री सेल्शियस होने की संभावना है.
घरों से निकल गए स्वेटर
प्रयागराज और आसपास के जिलों कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में भी धुंध के साथ घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि शहरी क्षेत्र में सामान्य कोहरा नजर आएगा. ग्रामीण इलाकों में कोहरा नजर आने लगा है, जो सूरज की रोशनी से धीरे-धीरे कम होगा. बढ़ती ठंढ को देखते हुए सुबह के अलावा शाम में भी लोग स्वेटर जैकेट आदि गर्म कपड़े पहनने लगे हैं.
प्रयागराज का तापमान पहुंचा 16 डिग्री
वहीं, तापमान में गिरावट के साथ 16 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज के मौसम में जहां सुबह में धुंध के साथ कोहरा देखने को मिल सकता है, तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है.
वहीं, तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को मोटे कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. जहां दोपहर में कोहरा छट जाएगा और स्वच्छ आकाश के बीच तापमान बढ़ने की संभावना रहेगी. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. साथ ही सुबह में घना कोहरा छाया रहेगा.
Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj News, UP Weather
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 07:23 IST