प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में मंगलवार की सुबह गलन के साथ ठंड बढ़ने लगी. सुबह घना कोहरा छाया रहा. वहीं, दोपहर तक सूरज की तेवर देखने को मिलने वाला है. सुबह में छाया घना कोहरा दोपहर तक छट जाएगा, जिससे स्वच्छ आकाश के बीच फिर से मौसम साफ और चिलचिलाती धूप होगी. खास बात यह है कि अब प्रयागराज की सुबह अधिक ठंडी होने लगी है. क्योंकि तापमान लुढ़कर अभी तक नवंबर के सबसे न्यूनतम पॉइंट पर आ गया है.
न्यूनतम तापमान पहुंचा 15 डिग्री
प्रयागराज का मौसम फिर से करवट लेने लगा है. जहां दिन में चिलचिलाती धूप के साथ अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, यह तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. बात की जाए सुबह के मौसम की, तो सुबह में चारों ओर धुंध के साथ ही कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, प्रयागराज के तापमान भी गिरावट देखने को मिल सकती है. पहली बार सुबह का पारा गिरकर 15 डिग्री सेल्शियस होने की संभावना है.
घरों से निकल गए स्वेटर
प्रयागराज और आसपास के जिले कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में भी धुंध के साथ घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि शहरी क्षेत्र में सामान्य कोहरा नजर आएगा. ग्रामीण इलाकों में कोहरा दोपहर तक नजर आने वाला है, जो सूरज की रोशनी से धीरे-धीरे कम होगा. बढ़ती ठंड को देखते हुए सुबह के अलावा शाम में भी लोग स्वेटर जैकेट आदि गर्म कपड़े पहनने लगे हैं.
वहीं, एक बार फिर से तापमान में गिरावट के साथ 15 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज के मौसम में जहां सुबह में धुंध के साथ कोहरा देखने को मिल सकता है, तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है.
सुबह में छाया रहा घना कोहरा
तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को मोटे कपड़े पहनना पड़ रहे हैं. वहीं, दोपहर में कोहरा छट जाएगा और स्वच्छ आकाश के बीच तापमान बढ़ने की संभावना रहेगी. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, सुबह में घना कोहरा देखने को मिलेगा.
Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj News, UP Weather
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 08:23 IST