नई दिल्ली:
अमीषा चौधरी के शुरू किए गए प्रेस्टीजियस Diadem Mrs India Legacy 2024 का ग्रैंड फिनाले नई दिल्ली के टॉकटोरा स्टेडियम में हुआ. इसमें ग्रेस और एम्पावरमेंट को सेलिब्रेट किया गया. इस मचअवेटेड प्रोग्राम में भारत की सबसे सक्सेसफुल महिलाओं ने हिस्सा लिया जिन्होंने अपने स्किल, विजन और एक उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए अपने डेडिकेशन को अपने विचारों से सबके सामने पेश किया.
इस मौके पर सिग्नेचर ग्लोबल के श्री प्रदीप अग्रवाल और लाड़ली फाउंडेशन के श्री देवेंद्र गुप्ता जैसी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. सम्मानित जूरी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी, सुपर मॉडल लक्ष्मी राणा और पेजेंट कोच रिटायर्ड लेफ्टिनेंट डॉ. रीटा गंगवानी शामिल थीं. सभी जजेस ने कंटेस्टेंट्स का वैल्यूएशन करते हुए इस प्रोग्राम पर और चार चांद लगा दिए.
मिसेज इंडिया लेगेसी 2024 का ताज प्रिया कैथ को पहनाया गया. उन्होंने जजों और दर्शकों को अपने टैलेंट और समझ से इंप्रेस किया. रनरअप के तौर पर प्रेरणा कुमारी, पल्लवी रावत, यामिनी चौधरी, मधु दास को चुना गया जबकि "ब्यूटी विद पर्पस" का खिताब डॉ. भाविका मक्कड़ ने जीता.