Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 27, 2025, 11:04 IST
आज कल शादी से पहले दूल्हा- दुल्हन में प्री वेडिंग शूट करवाने का शौक बढ़ रहा है. लोग इसमें काफी खर्च भी करते हैं, और इसके लिए अपनी पसंदीदा जगह पर जाते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम आज के समय में इसमें कितना खर्च आत...और पढ़ें
प्री वेडिंग शूट title=प्री वेडिंग शूट />
प्री वेडिंग शूट
हाइलाइट्स
- औरंगाबाद में प्री वेडिंग शूट की डिमांड बढ़ी.
- प्री वेडिंग शूट का किराया 1.20 लाख रुपए से अधिक.
- लोग हिल स्टेशन और पहाड़ी क्षेत्रों को चुनते हैं.
औरंगाबाद. औरंगाबाद में लग्न शुरू होते ही लोगों में शादी विवाह के खूबसूरत मूवमेंट को रिकॉर्ड करने की उत्सुकता होती है. ऐसे में जहां पहले शादी विवाह की रिकॉर्डिंग के लिए कैमरा बुक किया जाता था जिसका किराया सिर्फ हजार रुपए या इससे कुछ अधिक होता था लेकिन बदलते समय के साथ अब वर वधू कई तरह के फोटो शूट कराते हैं, जिसका किराया लाखों रुपए होता है.
बता दें औरंगाबाद जिले में इस लग्न प्री वेडिंग शूट की डिमांड सबसे अधिक है. जिले के मां स्टूडियो के संचालक राजन कुमार ने बताया कि अब समय के साथ लोग यहां के थोड़े वेस्टर्न कल्चर को भी फॉलो करने लगे हैं. शादी से पहले ही वर वधू अपने पसंदीदा लोकेशन पर प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं. इस लग्न में वेडिंग और प्री वेडिंग की अधिक डिमांड है.
1 लाख रुपए से अधिक है चार्ज
बता दें कि प्री वेडिंग शूट का किराया 1.20 हजार रुपए से अधिक होता है. संचालक राजन कुमार ने बताया कि इस लग्न में 20 से अधिक बुकिंग हैं. जिसमें इंगेजमेंट, प्री वेडिंग शूट, शादी विवाह शूट शामिल हैं. बता दें इसके लिए इनके पास 15 से अधिक का स्टाफ है. वहीं पिछले 5 साल से कैमरा बुकिंग का काम किया जाता है. संचालक ने बताया कि इसकी शुरुआत करने में 15 लाख रुपए का खर्च आया, अब इससे सालाना 5 लाख रुपए की कमाई होती है.
जिले के कई स्थान बने हिल्स स्टेशन
राजन ने बताया कि इसके लिए कई हिल स्टेशन और पहाड़ी क्षेत्रों को चुना जाता है. जिसमें लोगों की सबसे अधिक पसंद रोहतास का तुतला भवानी धाम, इंद्रपुरी डेम, औरंगाबाद जिले का उमगा पहाड़, झुनझुनवा पहाड़, जैविक उद्यान पार्क शामिल है. लोग कम बजट में इन जगहों पर प्री वेडिंग शूट कराना चाहते हैं. वहीं ज्यादा बजट वाले लोग बिहार से बाहर राजस्थान, शिमला और कश्मीर तक जाना पसंद करते हैं.
Location :
Aurangabad,Aurangabad,Bihar
First Published :
January 27, 2025, 11:04 IST