/
/
/
Maharashtra Chunav: देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी को चुन-चुन कर दिया जवाब, अब किस मुंह से सवाल करेंगे कांग्रेस नेता!
Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. एक दिन पहले यानी सोमवार को ही चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. लेकिन, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप नहीं सुलझ रहे हैं. एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र की महायुती सरकार के कार्यकाल में कई बड़े प्रोजेक्ट्स महाराष्ट्र से बाहर गुजरात शिफ्ट कर दिए गए. इससे राज्य में रोजगार के करीब पांच लाख अवसर बाहर चले गए. इसके साथ ही उन्होंने कई और गंभीर आरोप लगाए.
राहुल गांधी के इस आरोप का भाजपा ने चुन-चुन कर जवाब दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के चेहरा देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि वह एक गलत नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार साबित करने के लिए महायुती सरकार के कार्यकाल में राज्य में हुए निवेश और पैदा हुए रोजगार के आंकड़े जारी किए.
राहुल गांधी के दावे झूठे
फडणवीस ने आईफोन निर्माण प्लांट को लेकर किए गए दावे को भी झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि हाल ही में दुनिया की टॉप जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने कर्नाटक की जगह महाराष्ट्र में प्लांट लगाने का फैसला किया है. राहुल गांधी इस उपलब्धि के बारे में क्यों नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 52 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेशा आया. बीते ढाई साल में राज्य में 8.4 लाख करोड़ रुपये का इंडस्ट्रियल निवेश हुआ है. इससे करीब 2.5 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि महायुती सरकार के कार्यकाल में टाटा-एयरबस, वेदांता फॉक्सकॉन जैसे पांच बड़े प्रोजेक्ट गुजरात चले गए. इस पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी ने पांच बड़े प्रोजेक्ट की बात कही लेकिन अब तक वह केवल तीन प्रोजेक्ट के ही नाम गिना पाए हैं.
फिर उन्होंने खुलासा किया टाटा-एयरबस और वेदांता-फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट को महाविकास अघाड़ी सरकार के कार्यकाल में राज्य से बाहर जाने दिया गया. इससे पहले रविवार को नागपुर में देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. दूसरी तरफ महायुती विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. लेकिन, कांग्रेस इन मुद्दों पर बात करने से कतरा रही है.
Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra Elections, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 14:09 IST