फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में प्लास्टिक का इस्तेमाल सड़क बनाने के लिए किया जाएगा. इससे सड़कों के किनारे और कूड़े के ढेर पर प्लास्टिक नजर नहीं आएगी. ग्राम पंचायतों में बने ओडीएफ प्लस के तहत आरआरसी सेंटरों पर कूड़ा इकट्ठा किया जाता है लेकिन इस कूड़े को जब री-साइकल किया जाता है तो इसमें मिलने वाली प्लास्टिक री-साइकल नहीं हो पाती. ऐसे में अब पीडब्लूडी विभाग प्लास्टिक से सड़क का निर्माण करेगा. सड़क बनाने में गिट्टी का उपयोग होता है लेकिन अब प्लास्टिक का उपयोग कर सड़क निर्माण कराया जाएगा. विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक को खरीदा जाएगा. इससे ग्राम पंचायतें भी आर्थिक रुप से मजबूत होंगी.
पहली बार जिले में प्लास्टिक से बनेंगी सड़कें
फिरोजाबाद पंचायती राज विभाग के जिला समन्वयक अधिकारी अतुल त्रिपाठी ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक का उपयोग होने से कई फायदे हैं. प्लास्टिक को री-साइकल नहीं किया जा सकता. इसके अलावा अगर इसे जलाते हैं तो वायु प्रदूषण होगा. इसलिए इसका उपयोग सड़क निर्माण में हो तो इन सभी से छुटकारा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार गांवों की आय बढ़ाने पर जोर दे रही है. हर ग्राम पंचायत में आरआरसी सेंटर बनाए गए हैं जहां गांवों से निकलने वाला कूड़ा-कचरा इकट्ठा किया जाता है. इसमें प्लास्टिक भी काफी मात्रा में निकलती है. सड़क निर्माण के लिए प्रयोग होने वाली प्लास्टिक को पीडब्लूडी विभाग ग्राम पंचायतों से खरीदेगा तो इससे ग्राम पंचायतों को आर्थिक रुप से मदद मिलेगी. अभी प्लास्टिक से जिले में केवल आठ सड़कों को बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
40 कुंतल तक प्लास्टिक का है स्टॉक
फिरोजाबाद में सड़क बनाने के लिए गिट्टी का प्रयोग कम किया जाएगा और इसकी जगह प्लास्टिक का प्रयोग होगा. ग्राम पंचायतों में काफी मात्रा में प्लास्टिक का स्टॉक हो चुका है. एक किमी लंबी सड़क के निर्माण में लगभग एक टन प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है. फिरोजाबाद में आठ सड़कों का निर्माण किया जाना है जो 5.5 किमी तक लंबी है. इसके लिए लगभग 55 टन प्लास्टिक का इस्तेमाल होगा. इस लिहाज से प्लास्टिक की और भी आवश्यकता होगी. सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक को पीडब्लूडी विभाग ग्राम पंचायतों से खरीदेगा जिससे ग्राम पंचायतों की आय में वृद्धि होगी.
Tags: Firozabad News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 16:01 IST