हाइलाइट्स
फूलपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी शुरूआती रुझान में बीजेपी के दीपक पटेल सपा प्रत्याशी से आगे उम्मीद है कि दोपहर 2 बजे तक उपचुनाव के परिणाम आ जाएंगे
UP Election Result 2024: प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. शुरूआती रुझान में बीजेपी के दीपक पटेल समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी से आगे चल रहे हैं. फूलपुर विधानसभा की मतगणना 32 राउंड में की जाएगी. हर राउंड के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं, जबकि आखिरी राउंड में सिर्फ एक टेबल लगेगी. फूलपुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में 43.44 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया था. फूलपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे दोपहर 12:00 बजे तक आने की उम्मीद है.
कुल 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद होना है, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के बीच है. बीजेपी सीट पर जहां जीत की हैट्रिक लगाने की दावा कर रही है, तो वहीं समाजवादी पार्टी भी फूलपुर सीट पर साइकिल दौड़ने की बात कह रही है. हालांकि, इस सीट पर मतदान का प्रतिशत कम होने से दोनों ही दलों की टेंशन टाइट है.
काउंटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र मुंडेरा मंडी में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने अपने हाथों में ले रखी है. मुंडेरा मंडी में दो गेट बनाए गए हैं. एक गेट से प्रत्याशी और उनके एजेंटों को इंट्री दी जा रही है. जबकि दूसरे गेट से मतगणना में लगे कार्मिकों और मीडिया को इंट्री दी जा रही है. पूरी मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जा रही है. मतगणना केंद्र में भी उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश दिया जा रहा है जिन्हें पास जारी किए गए हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस पीएसी के साथ ही पैरामिलिट्री को भी तैनात किया गया है. वहीं मतगणना में मदद के लिए स्काउट गाइड की भी एक टुकड़ी तैनात की गई है.
Tags: Assembly by election, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 09:39 IST