फैशन इंडस्ट्री पर कैसे चढ़ा फ्रांस के सैनिकों की यूनिफॉर्म का रंग?

2 hours ago 1
बरगंडी आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप करना चाहिए (Image-Canva)बरगंडी आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप करना चाहिए (Image-Canva)

पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा ने बरगंडी कलर की टॉप पहनकर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. कुछ दिन पहले पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च में रश्मिका मदाना बरगंडी साड़ी में दिखीं. जाह्नवी कपूर ने भी बरगंडी आउटफिट में फोटोशूट कराया. अचानक सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस इस रंग को इसलिए चुनने लगी हैं क्योंकि बरगंडी कलर विंटर कलर बन गया है. फैशन वर्ल्ड ने इस रंग को विंटर 2024-2025 के लिए चुना है और दुनियाभर में इसी कलर की थीम पर फैशन शो हो रहे हैं.  

फ्रांस की वाइन से पड़ा नाम
बरगंडी पर्पल रेड का मिक्स एंड मैच कलर है. तीसरी शताब्दी में जर्मनी में एक बरगंडियन नाम का आदिवासी समूह रहता तो जो बाद में रोम चला गया. माना जाता है कि इसी समूह से बरगंडी शब्द बना. इंग्लिश में यह शब्द पहली बार 1881 में रिकॉर्ड हुआ. फ्रांस में बरगंडी  नाम का एक शहर भी है जो अपनी वाइन के लिए मशहूर है. इस रंग का नाम ‘बरगंडी’ फ्रांस की बरगंडी वाइन से ही पड़ा. 

19वीं शताब्दी में पहली बार हुआ ट्रेंड
बरगंडी फैशन इंडस्ट्री का सदियों से हिस्सा रहा है. यह एक टाइमलेस कलर है. 18वीं शताब्दी में यह फ्रांस के सैनिकों की यूनिफॉर्म का रंग हुआ करता था. फ्रांस के नामी ब्रांड के मालिक इस रंग के दीवाने हो गए थे और वह अक्सर इस रंग के कपड़े पहने दिखते थे. फैशन की दुनिया में यह 19वीं सदी में ट्रेंड होने लगा. खासकर इंग्लैंड में इस रंग की ड्रेस, कोट, एक्सेसरीज अचानक खूब बिकने लगे. यह रंग महिला और पुरुषों दोनों के बीच चलन में था. 20वीं सदी में यह कलर दुनियाभर में पॉपुलर हो गया. अब 2024 में इसे फिर दोबारा विंटर कलर के रूप में चुना गया है. फैशन जगत में कहा जाता है फैशन स्टाइल और रंग हर 10 से 20 साल में दोबारा लौटकर आता है.  

विविड बरगंडी इस रंग का ब्राइट टोन होता है जो बालों को रंगने के लिए इस्तेमाल होता है (Image-Canva)

राॅयल एंड रिच लुक देता है
बरगंडी एक रॉयल कलर है और यह कई तरीके से अपने वार्डरोब में शामिल किया जा सकता है. वेल्वेट, सिल्क और वूल फैब्रिक में यह रंग और रिच लुक देता है. इसे डेनिम या कॉटन के साथ पेयर करके कैजुअल लुक पाया जा सकता है. बरगंडी ब्लेजर लाइट शेड्स की शर्ट पर सूट करता है. वहीं बरगंडी टॉप या इस कलर की स्कर्ट या ड्रेसेज भी लाइट शेड्स या न्यूट्रल शेड्स के साथ पहनी जा सकती हैं. ब्रिटेन के शाही परिवार की महारानियां और राजकुमारियों के वॉर्डरोब में बरगंडी रंग हमेशा से शामिल रहा है.  

क्यों है यह विंटर कलर
बरगंडी एक गहरा रंग है जो हर दूसरे रंग के साथ पेयर किया जा सकता है. इस पर न्यूट्रल शेड और ब्राइट शेड अच्छे लगते हैं लेकिन इस रंग का सबसे अच्छा लुक ग्रे के साथ कॉम्बिनेशन करके बनता है. डार्क कलर होने की वजह से इसे विंटर कलर माना जाता है. बरगंडी रंग का आउटफिट हो, हैंडबैग हो या फिर फुटवियर, यह पर्सनैलिटी पर अलग से हाइलाइट होता है.

इवनिंग में ज्यादा अच्छा लगता है
ड्रेस डिजाइनर सलीम अजगर अली कहते हैं कि बरगंडी को इवनिंग कलर कहा जाता है. इवनिंग डिनर या पार्टी में इसे अक्सर पहना जाता है. बरगंडी को ब्लैक कलर की तरह ही यूनीक और पार्टी कलर माना जाता है. 1920 में बरगंडी कलर के गाउन इवनिंग गाउन के तौर पर पॉपुलर होने लगे थे जो आजतक ट्रेंड में है. बरगंडी की हर शेड हटकर है. इसमें डीप रेड, मरलॉट, मैरून, ऑक्सब्लड, वाइन रेड जैसे शेड्स आते हैं. 

वॉर्म टोन पर नहीं करता सूट
कपड़ों के रंग और मेकअप स्किन टोन की बजाय अंडरटोन स्किन के हिसाब से चुना जाता है. अंडरटोन स्किन कूल और वॉर्म होती है. इसका पता कलाई की नसों को देखकर पता चलता है. जिन लोगों की नीली नसें होती हैं, उनका अंडरटोन कूल होता है और जिनकी हरे रंग की नसें होती हैं, वह वॉर्म अंडरटोन के होते हैं. बरगंडी कलर कूल अंडर स्किनटोन पर ज्यादा सूट करता है. लेकिन जिन लोगों की वॉर्म अंडरटोन स्किन है वह लाल या ब्राउन से मैचिंग बरगंडी शेड यूज कर सकते हैं. इंडियन स्किन पर भी यह रंग अच्छा लगता है.  

बरगंडी गोल्डन कलर की एक्सेसरीज पर अच्छा लगता है (Image-Canva)

बॉडी दिखती है स्लिम
बहुत से लोगों को यह तो पता है कि ब्लैक कलर से बॉडी फैट छुपता है और स्लिम लुक लगती है. लेकिन बरगंडी भी ब्लैक की तरह की इल्यूजन क्रिएट करता है. सलीम अजगर अली कहते हैं कि बरगंडी गहरा रंग है जिसे पहनते ही बॉडी पतली दिखती है और हाइट लंबी लगती है. जिन लोगों के पैरों पर फैट है, वह बरगंडी कलर की स्कर्ट या ट्राउजर कैरी कर सकते हैं. जिनके हाथों या बैली पर फैट है वह इसी रंग की टॉप या शर्ट या स्वेटर को पहन सकते हैं. अगर अपर बॉडी हैवी है तो वी नेक के टॉप ही पहनें.   

ड्रेस और एक्सेसरीज में हो कॉन्ट्रास्ट
स्टाइलिंग वही बेस्ट होती है जिसमें रंगों का बैलेंस हो. बरगंडी कलर के साथ भी बैलेंसिंग जरूरी है. कुछ लोग बरगंडी रंग का आउटफिट तो पहनते ही हैं लेकिन फुटवियर, हेयर कलर, घड़ी, हैंडबैग समेत बाकी एक्सेसरीज भी इसी रंग की कैरी कर लेते हैं जो एक फैशन ब्लंडर है. बरगंडी को हमेशा हल्के रंगों के साथ पेयर अप करना चाहिए. जैसे वाइट, क्रीम या ग्रे स्वेटर या टॉप के साथ बरगंडी ट्राउजर, ब्लेजर या स्कर्ट. अगर बरगंडी आउटफिट है तो हैंडबैग और फुटवियर दूसरे रंग के हों. अगर आउटफिट हल्के रंग का है तो बरगंडी हैंडबैग सूट करता है. इस कलर पर गोल्डन कलर की ज्वेलरी को पेयर कर सकते हैं. जब स्टाइलिंग में कॉन्ट्रास्ट होता है तो यह रंग उभरकर हाइलाइट होता है. 

Tags: Bollywood actress, Bollywood movies, European union, New fashions, Priyanka Chopra

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 19:07 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article