Cockroach successful fridge: किचन में अधिकतर लोग कॉकरेच (Cockroach) के आतंक से परेशान रहते हैं. ये ड्रॉर, बर्तन, मसालों के डिब्बों, खाने तक में घुस जाते हैं. कॉकरोच का खाने में घुसना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. किचन तक तो ठीक है, कई बार तो ये छोटे-छोटे कॉकरोच फ्रिज में भी घुस जाते हैं. यदि आपने गौर किया होगा तो ये फ्रिज के डोर पर लगे रबर पर चिपके रहते हैं. धीरे-धीरे ये फ्रिज के अंदर भी घुस जाते हैं. ये खाने को दूषित कर सकते हैं. यदि आपको भी फ्रिज में एक भी तिलचट्टा नजर आए तो ऐसे ही ना छोड़ दें. फ्रिज से कॉकरोच को भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके.
फ्रिज से कॉकरोच भगाने के उपाय (Ways to get escaped of cockroaches from fridge)
– आपके फ्रिज में कॉकरोच ने डेरा जमा लिया है तो इसे आप बोरिक एसिड की मदद से भगा सकते हैं. फ्रिज से सारा सामान बाहर निकाल दें. स्विच ऑफ कर दें. बोरिक एसिड को फ्रिज के हर कोने में छिड़क दें. आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर कपड़े से पोछ दें. एक बार फिर साफ पानी से फ्रिज को पोछ दें. इससे कॉकरोच दोबारा नहीं घुसेंगे.
– एक बाउल में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और 2 बड़े चम्मच वाइट वेनेगर डालकर मिक्स करें. इसे फ्रिज के अंदर कपड़े में लगाकर साफ करें. फ्रिज के रबड़ पर भी इस लिक्विड से जरूर साफ करें. इस भाग में तिलचट्टे अधिक नजर आते हैं. फ्रिज से आने वाली बदबू भी दूर होगी, जर्म्स भी मरेंगे और तिलचट्टे भी भाग जाएंगे.
– कॉकरोच को कई चीजों की स्मेल पसंद नहीं आती है. इनमें से एक है तेजपत्ता. कॉकरोच को फ्रिज से न हटाया जाए तो ये बैक्टीरिया फैला सकते हैं. इससे आपको इंफेक्शन हो सकता है. तेजपत्ता घर में है तो 5-6 पत्तों को पानी में डालकर उबालें. अब इस पानी को ठंडा करें और स्प्रे बॉटल में डाल दें. इसे फ्रिज के अंदर स्प्रे करके साफ कॉटन कपड़े से पोछ दें. आपके घर में कॉकरोच अधिक हैं तो इस पानी को हर जगह रेगुलर छिड़कें. इससे तिलचट्टे भाग जाएंगे.
– बेकिंग सोडा में चीनी मिलाकर भी आप फ्रिज से कॉकरोच को भगा सकते हैं. साथ ही बेकिंग सोडा में नींबू का रस भी डालकर साफ-सफाई करने से कॉकरोच नहीं आते हैं. बेकिंग सोडा एसिडिक होता है, जिसकी गंध से कीड़े मकोड़े दूर भागते हैं.
– कैटनिप स्प्रे से भी कीड़े-मकोड़े दूर भागते हैं. कैटनिप एक जड़ी-बूटी है, जो कीड़े-मकोड़ों का सफाया कर सकता है. इसकी कुछ पत्तियां लेकर पानी में उबालें. इस पानी को ठंडा करके फ्रिज में स्प्रे करें और फिर साफ कपड़े से पोछ दें. जर्म्स का होगा सफाया.
– चाहते हैं फ्रिज में ये कॉकरोच ना घुसें तो बाहर दरवाजे के किनारे चारों-तरफ बोरिस एसिड की लेयर लगा दें. बेकिंग सोडा और चीनी के घोल को रेगुलर फ्रिज के कोनों में छिड़कते रहें. इसके साथ ही आप पानी में पुदीने के तेल को मिक्स करके स्प्रे करते रहें. इन सभी उपायों से फ्रिज में घुसे तिलचट्टे मर जाएंगे और दोबारा आसपास भी नजर नहीं आएंगे.
इसे भी पढ़ें: साग काटने धोने में लगते हैं घंटों, इन 4 आसान ट्रिक से करें झटपट साफ, पत्तों पर चिपके कीड़े, मिट्टी मिनटों में निकलेगी
Tags: Home Remedies, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 10:49 IST