जहानाबाद. राजस्व विभाग द्वारा नीलामवाद के तहत दर्ज मामलों में त्वरित निष्पादन और वसूली की मंशा स्पष्ट कर दी गई है. जहानाबाद जिला में इसके लिए लगातार जिला पदाधिकारी स्तर से भी समीक्षा की जा रही है. बताते चलें कि विभाग के स्तर से प्रमंडलीय स्तर पर प्रमंडलीय आयुक्त और राज्य स्तर पर मुख्य सचिव खुद नीलामवाद की समीक्षा कर रहे हैं. विभाग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में अपर समाहर्ता को नीलामवाद के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है.
विगत माह में नीलामवाद के मामलों में निष्पादन में तेजी भी देखी जा रही है तथा मामलों की संख्या और वसुलनीय राशि का आकार अभी भी ज्यादा है. उसी क्रम में शनिवार को अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जहानाबाद जिले में नीलामवाद के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा बैठक सभी नीलाम पदाधिकारियों के साथ की गई. अद्यतन आंकड़े की बात करें तो 7680 मामले नीलामवाद के तहत अभी भी निष्पादन के लिए लंबित है और वसूलनीय राशि की बात करें तो बकायेदारों से 13185.39 लाख रुपए की राशि की वसूली की जानी है.
बकायेदारों को सख्त निर्देश
विगत कुछ महीनों में बकायदारों को बड़ी संख्या में नोटिस भी जारी किया गया है और बॉडी वारंट भी जारी हुए हैं. अगर सरकारी राशि को लौटाने में बकायेदार कोताही बरतते हैं या हल्के में लेते हैं तो सुसंगत धाराओं के तहत उन पर कार्रवाई होगी और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. शनिवार को हुई बैठक में अपर समाहर्ता के द्वारा सभी नीलम पदाधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि अपने कार्य के साथ-साथ निरंतर नीलामवाद के तहत सुनवाईया करें, नोटिस करें और तमिला हो जाने पर बकायेदार की उपस्थिति नहीं होती है तो बॉडी वारंट जारी करें.
एसपी ने सभी थाना अध्यक्षों को दिया निर्देश
जहानाबाद जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा भी नीलामवाद के तहत नोटिस के त्वरित तमिला और बॉडी वारंट के तहत गिरफ्तारी हेतु सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश जारी किया गया है. ऐसे में सभी बकायेदारों के लिए सलाह और चेतावनी जारी की जा रही है कि नीलामवाद की सुनवाई में आने के लिए किए गए नोटिस की अनदेखी न करें, सुनवाई में उपस्थित हो. बकाया राशि को जमा कराए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18, Revenue Department
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 07:20 IST