बक्सर: जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में विभिन्न गांव से आए किसानों के बीच उन्नत किस्म के गेहूं बीज का वितरण किया गया. कृषि समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि बीज ग्राम योजना से चयनित गांव खीरी, उत्तमपुर, हरपुर, धनसोई, मटकीपुर पंचायत के किसानों को बीज दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह बीज एक पंचायत में 100 किसान को देना है. एक किसान को 40 किलोग्राम का बीज दिया जा रहा है, अभी कर्ण वंदना बीज (डिबिडब्ल्यू 187), राज 4120 बीज का वितरण हो रहा है. जिसकी बोआई 5 नवंबर से दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक होगा. इस बीज की बुवाई से किसानों के पैदावार में बढ़ोतरी होगी.
किसानों को दी गई तकनीकी जानकारी
बीज ग्राम के लिए चयनित इस गांव के किसानों को कृषि विभाग के तरफ से यह तकनीकी जानकारी भी दी गई है कि किसान स्वयं फसल की पैदावार कर अपने खेत में ही अच्छे क्वालिटी का बीज भी तैयार करेंगे. जिस बीज को अपने गांव एवं आसपास के किसानों को भी देने का काम करेंगे. इससे आने वाले दिनों में मौसम के अनुकूल फसल की पैदावार में बढ़ोतरी होगी.
जैविक खाद के तौर पर करें उपयोग
बता दें कि बीज लेने के लिए आने वाले किसानों को पराली प्रबंधन की भी जानकारी दी जा रही है. किसानों को बताया गया कि धान की कटनी होने के बाद फसल अवशेष को खेत में नहीं जलाना है. अगर कोई भी किसान अपने खेत में फसल अवशेष को जलाता है, तो उन्हें अन्य कृषि योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा. फसल अवशेष का प्रबंध कर उसे पशु चारा या अन्य जैविक खाद के तौर पर उसका उपयोग करें.
Tags: Agriculture, Bihar News, Buxar news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 14:52 IST