क्या होता है अपार आईडी, कैसे बनाया जाता है किन लोगों को बनाना अनिवार्य, रांची के
रांची. झारखंड की राजधानी रांची के स्कूलों में ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी कार्ड बनाई जा रही है. कुछ दिन पहले ही शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल को निर्देश दिया गया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों का अपार कार्ड बनाया जाए, लेकिन इस कार्ड को लेकर अभी भी कई अभिभावक व बच्चों के मन में कई सारे सवाल है. इन सारे सवालों का जवाब दिया रांची के डीपीएस स्कूल के प्राचार्य डॉ. आर के झा ने.
प्राचार्य डॉ.आर के झा ने लोकल 18 से खास बातचीत की और बताया अपार कार्ड के जरिए बच्चों को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा.जैसे आधार कार्ड में नंबर होता है बिल्कुल वैसा ही.जैसा आधार कार्ड में देखा जाता है कि उस व्यक्ति के हर एक डाटा इनफॉरमेशन व बायोलॉजिकल डाटा भी उसमें रहते हैं.आप एक नंबर डालिए सारी इनफॉरमेशन सामने.बिल्कुल, अपार आईडी कार्ड का नंबर भी वैसा ही होगा. यह नंबर में बच्चों के एकेडमिक रिकॉर्ड एक जगह होंगे.
कौन बना सकता है यह आईडी और कैसे बनेगा
• सबसे पहले यह जान ले किया यह कौन बनवा सकता है. यह 18 साल के जो कम उम्र के बच्चे हैं वह बनवा सकते है. जो बच्चे जिस स्कूल में है, इस स्कूल के माध्यम से यह आईडी बनेगा.यानी कि बच्चों को अपने स्कूल के टीचर से ही संपर्क करना होगा.
• इसके अलावा बच्चों को यह कार्ड बनाने के लिए एक प्रूफ जरूरी होगा. या तो आप आधार कार्ड दे सकते हैं या फिर पैन कार्ड या पासपोर्ट भी चलेगा.अब अपनी सहूलियत के अनुसार कोई भी एक दे सकते हैं.
• इसके लिए बच्चों को एक नो कंसेट फॉर्म भरना पड़ेगा.खास बात यह है कि बच्चे अगर चाहते हैं यह कार्ड बनाना तो बना सकते हैं और अगर नहीं चाहते हैं तो नहीं बनाएंगे, यह कंपलसरी बिल्कुल भी नहीं है.
मिलेंगे कई फायदे
• फायदे की बात करें तो, सबसे पहले अब बच्चों को अपने साथ पूरा का पूरा फाइल धोकर नहीं चलना पड़ेगा.जिसमें सर्टिफिकेट अरेंज करके रखना और उसे संभाल कर रखने का जिम्मेदारी होती थी.अब उन्हें एक क्लिक पर ही सारी ऑथेंटिक जानकारी एकेडमिक की मिल जाएगी.
• गवर्नमेंट इंटरव्यू में भी एक बड़ा फाइल लेकर जाना होता था और पूरा का पूरा निरीक्षण होता था बच्चों एकेडमिक का लेकिन इससे इंटरव्यू को भी आसानी होगी और वह आपका बस यूनिक आईडी नंबर डालेंगे और आपका सारा डाटा उसके सामने होगा.
• इसके अलावा कई बार फाइल चोरी हो जाती है या फिर सर्टिफिकेट इधर-उधर हो जाते हैं.इसमें आपके सारे एकेडमिक सर्टिफिकेट्स एक जगह एकदम सुरक्षित रहेंगे.लेकिन यह एकेडमिक डाटा सिर्फ 12वीं तक ही रहेगा. फिलहाल यह 12वीं तक के बच्चों के लिए ही बनाया जा रहा है.
• आप जब तक नहीं चाहेंगे तब तक यूनिक आईडी से आपका इनफॉरमेशन कोई नहीं निकल पाएगा.जब तक आप परमिशन नहीं देंगे, तब तक इस यूनिक आईडी का इस्तेमाल कोई नहीं कर पाएंगे.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 13:39 IST