बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए इन 5 स्कीम्स में कर सकते हैं निवेश, पढ़ाई से लेकर शादी की टेंशन खत्म 

4 days ago 1

नई दिल्ली:

Investment Tips: सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे और आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई या फिर उनकी शादी के लिए उन्हें आर्थिक दबाव का सामना न करना पड़े. अगर आप भी अपने बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए अभी से पैसे बचा रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी स्कीमों (Best Child Investment Plans)के बारे में बताएंगे, जिनमें निवेश करके आप उनकी पढ़ाई और शादी की चिंता से मुक्त हो सकते हैं.


मार्केट में निवेश के लिए कई सारी योजनाएं मौजूद हैं. लेकिन ज्यादातर लोग सरकारी योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं, क्योंकि वो  निवेश के लिहाज से ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं. सरकार बच्चों के लिए तमाम योजनाएं (Governmet Schemes) चला रही है. ये योजनाएं आपके पैसों की सुरक्षा की गारंटी के साथ-साथ उस पर बढ़िया रिटर्न भी देती हैं.

1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में शुरू किया था. यह केंद्र सरकार की काफी पॉपुलर स्कीम है. ये योजना खासतौर पर बेटियों के लिए  है. इसकी मदद से बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए पैसों का इंतजाम किया जा सकता है. इस योजना में माता-पिता या अभिभावक लड़की के नाम से महज 250 रुपये से अकाउंट खोल सकते हैं. आपको बता दें कि एक फाइनेंशियल ईयर में इस स्कीम में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. एक बात याद रखें कि इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और एक बेटी के नाम पर सिर्फ एक अकाउंट ही खुलवाने की इजाजत है.

2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

आप अपने बच्चों के नाम पर भी PPF (Public Provident Fund) अकाउंट भी खोल सकते हैं. इस योजना में माता या पिता या फिर दोनों अभिभावक मिलकर अपने बच्चों के नाम पर इन्वेस्ट कर सकते हैं. यह लंबे समय के निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है.आप सिर्फ 500 रुपये सालाना से इसमें  निवेश शुरू कर सकते हैं और एक साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं. इस इन्वेस्टमेंट स्कीम पर शानदार रिटर्न के साथ टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.

3. बालिका समृद्धि योजना (Balika Samriddhi Yojana)

यह योजना 1993 में शुरू की गई थी. इस योजना के जरिए सरकार का मकसद गरीबी रेखा से नीचे (BPL) रहने वाले परिवारों की बेटियों के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा तक के लिए आर्थिक सहायता देना है. इस योजना के तहत बेटी होने पर मां को डिलीवरी के बाद 500 रुपये की फाइनेंशियल मदद दी जाती है. बच्ची की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाती है.

4. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificate - NSC) भी निवेश की एक अच्छी स्कीम है. इसका अकाउंट पोस्ट ऑफिस जाकर आसानी से खुलवाया जा सकता है. इस योजना की खासियत यह है कि इसमें न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है और इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है. अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है तो आप उसके नाम से अकाउंट खोल सकते हैं. यह स्कीम में निवेश करने का फायदा यह है कि टैक्स बेनेफिट के साथ सुरक्षित रिटर्न भी मिलता है.

5. किसान विकास पत्र (KVP)

माता-पिता किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra - KVP) योजना में अपने नाबालिग बच्चों के नाम पर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं. KVP एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम  (Long Term Saving Scheme) है. इसमें निवेश की गई रकम 115 महीनों में डबल हो जाती है. आपको बता दें कि इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. 

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article