अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: यूपी में अब तेजी से तापमान में कमी आ रही है. शाम होने के साथ सर्द हवाएं कंपा रही हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी आने वाले 4 से 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही सुबह के समय घना कोहरा भी दिखाई दे सकता है. आईएमडी के अनुसार, मंगलवार (19 नवम्बर) को यूपी के पूर्वी पश्चिमी क्षेत्र के करीब 38 जिलों में देर रात या सुबह के वक्त कोहरा दिखाई दे सकता है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि मंगलवार को यूपी के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, इटावा, मैनपुरी, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, मऊ, देवरिया, बलिया सहित अन्य जिलों में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दे सकता है.
नजीबाबाद सबसे ठंडा शहर
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 12.0 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. नजीबाबाद में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ. यहां न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं यूपी के प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से प्रयागराज में तापमान इसी के आस पास है.
2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़केगा तापमान
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में नवंबर का आधा महीना बीत चुका है. इसके साथ ही गुलाबी ठंड ने लगभग पूरे यूपी में दस्तक दे दी है. जिसके कारण यूपी के लगभग सभी जिलों में धीरे धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. फिलहाल यूपी में शुष्क हवाएं चल रही हैं और अनुमान है कि आने वाले 4 से 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
Tags: Hindi news, Local18, UP Weather
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 07:22 IST