सिगनापुर प्रदर्शनी बरेली
बरेली: सौ फिटा रोड पर उत्तराखंड धर्म कांटा के सामने सिंगापुर थीम पर आधारित एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका नाम “सिंगापुर वाली द्वीप” रखा गया है. इस अनोखी प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण इसका एंट्री गेट है, जिसे एयरप्लेन के रूप में डिजाइन किया गया है. प्रदर्शनी में एंट्री करते ही कई सेल्फी पॉइंट्स आपका स्वागत करते हैं, जो यहां आने वाले लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. यह प्रदर्शनी दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है, जहां आप खरीदारी और खाने-पीने का भरपूर आनंद ले सकते हैं.
इस प्रदर्शनी में अलग-अलग राज्यों से आए व्यापारियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. कश्मीर के शॉल और ड्राई फ्रूट्स, बनारस की साड़ियां, हरदोई के कारपेट, सहारनपुर का फर्नीचर और मुरादाबाद के हैंडीक्राफ्ट्स यहां प्रमुख आकर्षण हैं. खानपान के शौकीनों के लिए भी यह प्रदर्शनी किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां आप अमेरिकन भुट्टा, मुंबई चौपाटी की भेलपुरी, पिज्जा, बनारस का खास पान, और जयपुर के मशहूर व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं.
माहौल बेहद रोमांचक
प्रदर्शनी में आए लोगों ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यहां का माहौल बेहद रोमांचक है. प्रदर्शनी में मिलने वाले खाने की क्वालिटी और स्वाद लाजवाब हैं. खरीदारी के लिए स्टॉल्स पर रखे सामान की क्वालिटी भी काफी अच्छी है.
सेल्फी के लिए लाइन
सेल्फी के शौकीनों के लिए एंट्री गेट पर बनाए गए आकर्षक सेल्फी पॉइंट्स प्रदर्शनी की खासियत बन चुके हैं. एक स्थानीय निवासी ने कहा, “यहां का माहौल और थीम बेहद खास है, और देशभर की चीजें एक ही जगह मिलने का अनुभव शानदार है.”
क्या है खास?
टाइमिंग: दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक
लोकेशन: सौ फिटा रोड, उत्तराखंड धर्म कांटा के पास
आकर्षण: सिंगापुर थीम, सेल्फी पॉइंट्स, देशभर के उत्पाद और व्यंजन
यह प्रदर्शनी बरेली के लोगों के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र बन चुकी है और हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास पेश करती है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 15:26 IST