नई दिल्ली. आईपीएल मेगा ऑक्शन से एक दिन पहले श्रेयस अय्यर ने बल्ले से धमाकेदार पारी खेली. श्रेयस ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शानदार शतक जड़कर खुद को नीलामी में हॉट फेवरेट खिलाड़ियों की लिस्ट में बरकरार रखा. मुंबई के कप्तान ने गोवा के खिलाफ 57 गेंदों पर 11 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 130 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 228.07 रहा. श्रेयस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया था. उन्होंने पिछली बार अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाया लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एक महीने के भीतर ये तीसरा शतक है. श्रेयस की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने गोवा के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 250 रन बनाए. श्रेयस की इस धमाकेदार पारी की धमक रविवार से आयोजित होने वाली दो दिवसीय आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी सुनाई देगी. 29 वर्षीय श्रेयस अय्यर इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन की पारी खेली जबकि ओडिशा के खिलाफ 233 रन की पारी खेलकर तहलका मचा दिया.
IPL 2025: 14 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का 18वां एडिशन…25 मई को खेला जाएगा फाइनल
आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरें में श्रेयस अय्यर
आईपीएल ऑक्शन पूल में उतरने वाले श्रेयस उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनको पाने के लिए फ्रेंचाइजी एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी. उनके पास अच्छी लीडरशिप क्वालिटी है. वह बैटिंग में धमाका करना जानते हैं. उनके पास अनुभव की कमी नहीं है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी में उनके लेकर वॉर छिड़ती हुई नजर आने वाली है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ी शामिल
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. सउदी अरब के जेद्दा में दो दिवसीय नीलामी का आयोजन हो रहा है. इसमें अय्यर सहित कई बड़े नाम शामिल हैं. अय्यर का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने टी20 में शानदार सेंचुरी जड़कर खुद को साबित किया है कि वह किसी भी फॉर्मेट में खेलने को तैयार है. रणजी में शतक और डबल सेंचुरी जड़कर रेड बॉल क्रिकेट के लिए भी अपनी दावेदारी ठोकी है.
Tags: Shreyas iyer, Syed Mushtaq Ali Trophy
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:41 IST