मॉडिफाइड हेलीकॉप्टर कार.
गोड्डा. झारखंड के गोड्डा या उसके आसपास के जिलों के दूल्हों के लिए खुशखबरी. अगर आप अपनी दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से कराने का सपना देख रहे थे, लेकिन अधिक किराए की वजह से रुकावट आ रही थी तो अब परेशान न हों. क्योंकि, गोड्डा के एक युवक का दिमाग आपकी परेशानी कम करने वाला है. युवक गोड्डा की सड़कों हेलीकाप्टर दोड़ा रहा है, जिसे देखने वाले हैरान हैं.
दरअसल, गोड्डा के मथुरा गांव निवासी युवक ने कार को हेलीकॉप्टर की तरह मॉडिफाइड करा दिया है. इसे विशेष कर वैसे लोगों के लिए बनाया गया है, जिनका सपना शादी में हेलीकॉप्टर पर दुल्हन लाने का होता है. खास बात ये कि इसी साल की इस मॉडिफाई हेलीकॉप्टर को लॉन्च किया गया है. इसका किराया भी मात्र 10,000 रुपये है. इस जुगाड़ को देखने के बाद बुकिंग भी शुरू हो गई है.
सपना पूरा कर रही है ये गाड़ी
विकाश कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा तैयार की गई यह मॉडिफाइड हेलीकॉप्टर कार में सिटिंग अरेंजमेंट, लाइटिंग और डेकोरेशन का खास ख्याल रखा गया है. इसे देखकर कोई भी पहली नजर में यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि यह वास्तव में एक कार है. इस गाड़ी का उपयोग मुख्य रूप से शादी में बारात ले जाने और दुल्हन को विदा करने के लिए किया जा रहा है. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो हेलीकॉप्टर में सफर करने का सपना तो रखते हैं, लेकिन अधिक खर्च वहन नहीं कर सकते.
लोगों को मिला बेहतर विकल्प
यह अनोखी गाड़ी गोड्डा के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी के सीजन में इसकी भारी डिमांड देखी जा रही है. शादी में बुकिंग के साथ गाड़ी के साथ-साथ ड्राइवर और सजावट की भी सुविधा दी जाती है. इस मॉडिफाइड हेलीकॉप्टर कार के जरिए न केवल दूल्हा-दुल्हन बल्कि बारातियों को भी एक अनोखा अनुभव मिलता है. यह स्थानीय स्तर पर किफायती और आकर्षक विकल्प बनकर उभर रहा है.
Tags: Godda news, Local18, Marriage news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 17:42 IST