नई दिल्ली. घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने ब्लैक फ्राइडे सेल में टिकटों की कीमत में भारी कटौती की है. कंपनी ने घरेलू उड़ानों में वन-वे टिकट के लिए शुरुआती कीमत 1199 रुपये रखी है. इसी तरह इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 5199 रुपये रखी है. इतना ही सीट बुक करने के लिए केवल 99 रुपये खर्च करने होंगे.
यात्री प्री-पेड एक्सेस बैगेज पर 15 परसेंट का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, फास्ट फॉरवर्ड सर्विस पर 50 फीसदी रकम बचाई जा सकती है. इसके अलावा घरेलू उड़ानों में ट्रैवल अस्सिटेंस के लिए केवल 159 रुपये खर्च करने होंगे. आपको बता दें कि यह सभी छूट आज ही टिकट बुक करने पर मिलेंगी.
एयरलाइन का बयान
एयरलाइन ने एक बयान में कहा “ब्लैक फ्राइडे सेल इंडिगो की उत्कृष्ट यात्रा सेवाएं और ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह ऑफर ग्राहकों को अगले साल की यात्रा योजनाएं बनाने का अवसर देता है, जिसमें फ्लाइट्स और एड-ऑन सेवाओं पर आकर्षक बचत शामिल है,” गया. एयरलाइन ने यह भी बताया कि उसने हाल के महीनों में अपने 6ई नेटवर्क में नई डेस्टिनेशंस को जोड़कर और रूट्स को फिर से शुरू कर नेटवर्क को ‘महत्वपूर्ण रूप से’ बढ़ाया है.
इंडिगो के बारे में
इंडिगो भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख लो-कॉस्ट एयरलाइन है, जो यात्रियों को किफायती दरों पर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करती है. इसे 2006 में स्थापित किया गया था और इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है. इंडिगो का व्यापक 6ई नेटवर्क है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों गंतव्यों को जोड़ता है. एयरलाइन अपने समय पर उड़ानों, सरल यात्रा अनुभव और किफायती किराए के लिए जानी जाती है. हाल के वर्षों में, इंडिगो ने नए रूट्स और गंतव्यों को शामिल करके अपने नेटवर्क का विस्तार किया है.
Tags: Business news, Indigo Airlines
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 16:14 IST