राहुल विजयवर्गीय, राजगढ़. अमूमन आपने किसी पुराने महल, मकबरे या तीर्थ स्थल को ही स्मारकों के रूप में देखा होगा, लेकिन आज हम आपको देश का अनोखा स्मारक दिखाते हैं. इसे देखकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल , 8 साल पहले करोड़ों की लागत से बनी राजगढ़ की नई आरटीओ बिल्डिंग आज भी स्मारक की तरह ही खड़ी है. हैरानी की बात यह है कि जिस आरटीओ से गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन होने थे, कार-बस-ट्रक निकलने चाहिए थे, वहां से अब ट्रेन निकलेगी. क्योंकि, जिम्मेदारों ने इस बिल्डिंग को लेकर जबरदस्त लापरवाही बरती है.
चौंकाने वाली बात है कि रामगंज मंडी भोपाल रेलवे लाइन के लिए जहां रेलवे-स्टेशन बनना था, उसकी जमीन को राजस्व विभाग के जिम्मेदारों ने आरटीओ ऑफिस के लिए नाप दिया. इतना ही नहीं, इस पर ठेकेदार ने बाकायदा बिल्डिंग खड़ी कर दी. कंस्ट्रक्शन के बाद पीडब्ल्यूडी की विंग प्रोजेक्ट इंप्लीटेशन यूनिट (PIU) ने ठेकेदार को 3 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया. चूंकि, इस पर रेलवे प्रशासन को आपत्ति थी. इसलिए ये बिल्डिंग अभी तक आरटीओ को ट्रांसफर ही नहीं की गई.
किराए की दुकान में चल रहा आरटीओ
बता दें, आरटीओ भवन के पास मेडिकल कॉलेज भी बनाया जा रहा है. इस तरह करोड़ों रुपये पानी मे बहाने के बाद भी आरटीओ का ऑफिस 9 हजार रुपये महीने के किराए पर दुकानों से चल रहा है. ये किराए की दुकानें स्टेडियम में स्थापित हैं. बता दें, इस मामले को लेकर स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं.
रिकॉर्ड के मुताबिक जानकारी आगे भेजी जाएगी- जायसवाल
पीआयू राजगढ़ के संभागीय परियोजना इंजीनियर धर्मेंद्र जासवाल ने इस मामले को लेकर कहा कि हम रिकॉर्ड के मुताबिक मिली जानकारी को हमारे परिषद कार्यालय भेजेंगे. उसके बाद जो वास्तविकता होगी उसे और आगे के कार्यालय को भेजा जाएगा. चूंकि, ये मामला मेरी मेरे नियुक्ति से पहले का है, इसलिए मुझे इसकी विशेष जानकारी नहीं है.
Tags: Ground Report, Mp news, Rajgarh News
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 18:50 IST