/
/
/
Kanpur News: बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए टेस्ट कर रहा था तमंचा, तभी चली गोली ढाई साल की बेटी को लगी, मौत
हाइलाइट्स
कानपुर में के घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया तमंचे की टेस्टिंग के दौरान चली गोली से ढाई साल की बेटी की मौत बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए टेस्ट कर रहा था तमंचा
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के नानकारी में तमंचा टेस्ट करने के दौरान पिता से फायर हो गया, जिससे घर में खेल रही ढाई साल की बेटी को गोली लग गई. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मां ने थाने पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद कर लिया है.
नानकारी के रहने वाले राहुल यादव निजी काम करते हैं. परिवार में पत्नी सुमन और ढाई साल की बच्ची गौरी थी. राहुल की बहन शिवानी की शादी 17 नवंबर को थी. बारात चौबेपुर से आनी थी. शाम को राहुल की ढाई साल की बेटी गौरी घर में खेल रही थी. इसी दौरान बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए राहुल ने तमंचा निकालकर कारतूस डाला और उसकी टेस्टिंग शुरू कर दी, तभी अचानक गोली चल गई. गोली सीढ़ियों पर खेल रही बेटी गौरी को जा लगी, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गई. परिजन उसे पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान गौरी की सांसें थम गईं.
यह भी पढ़ें: एक से अधिक शादी तो भी पारिवारिक पेंशन पहली पत्नी को, इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला
आरोपी पिता गिरफ्तार
बच्ची की मौत के बाद मां सुमन ने थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तमंचे के संबंध में उससे टीम पूछताछ कर रही है. जिस घर में कुछ घंटों पहले तक शादी की जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं, वहां अब मातम पसरा पड़ा है. बच्ची की मौत के बाद चौबेपुर से वर पक्ष के 10-15 लोग देर शाम घर पहुंचे और शिवानी के फेरे हुए. परिवार वालों ने बताया कि रात में ही फेरे कराने के बाद शिवानी की विदाई कर दी जाएगी.
Tags: Kanpur news, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:05 IST