हाथरस. एक परिवार में बेटे के दोस्त और बहू के बीच होने वाली बातचीत ने बड़े विवाद का रूप ले लिया है. यहां बेटे का दोस्त बार-बार घर आता था और वह घर की बहू से खूब बात करता था. यह बात बेटे की बुजुर्ग मां को पसंद नहीं थी. पहले तो उसने इसका खुद विरोध किया और फिर यह बात उसने अपने बेटे को बता दी. बेटा अपनी पत्नी की बुराई नहीं सुन सका, उसने मां को समझाया और फिर उसने मां पर ही हमला बोल दिया. पुलिस का कहना है कि रोक-टोक लगाने और बहू पर शक करने के कारण यह मामला इतना बढ़ गया कि मां बुरी तरह घायल है और उसने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.
यह मामला हाथरस के कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव बांधनू का बताया जा रहा है. जहां पारिवारिक विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया है. बुजुर्ग कांति देवी ने अपनी बहू की शिकायत बेटे से की थी, लेकिन यह बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने मां को जमीन पर पटककर घायल कर दिया. घटना के बाद परिवार में तनाव का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सासनी कोतवाली के अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
रोक-टोक लगाने और बुराई कर रही थी मां, बेटे ने लगाया आरोप
कांति देवी का कहना है कि बेटे पर उनकी बहू ने कोई जादू कर दिया है. बेटे को अपनी पत्नी में कोई बुराई नहीं आती है. उसकी पत्नी गांव के एक अन्य लड़के जो उनके बेटे का दोस्त बनकर घर आता था; उससे खूब बातें करती थी. दोनों के बीच हंसी ठिठोली आपत्तिजनक थी. जब इसको लेकर उन्होंने बेटे से शिकायत की. बेटे ने इस पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी की बुराई सहन नहीं करेगा और मां को जमीन पर पटक दिया. हमले में कांति देवी को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज जारी है.
गांव में हुए विवाद पर पुलिस करेगी जांच
कोतवाली सासनी प्रभारी नरेश कुमार ने quality 18 को जानकारी देते हुए बताया कि गाँव में एक घर में सास-बहू में विवाद हुआ था जिसके बाद बेटे ने अपनी पत्नी का पक्ष लेते हुए अपनी माँ के साथ मारपीट की है. जैसे ही हमें सूचना मिली तो घायल बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. अभी तहरीर आने के बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
Tags: Hathras Case, Hathras transgression news, Hathras news, Hathras News Today, Hathras Police
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 21:01 IST