भोपाल/ओरछा. मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 29 नवंबर को ओरछा में समाप्त हुई. इस मौके पर कई संत और राजनेता भी यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के समापन पर पंडित शास्त्री ने कहा कि साल 2025 में वृंदावन से दिल्ली तक पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें देश भर के लोग जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भारत को बांग्लादेश नहीं बनने नहीं देना है. हिंदू एकता की मंडली बनाकर भेदभाव मिटाने का काम करना है. जात-पात मिटाने का मतलब किसी जाति को खत्म करना नहीं है, बल्कि सबको एक साथ करना है. अंग्रेजों और मुगलों ने जात-पात का भेदभाव डाला है. हम कथा कम करेंगे, धाम पर सेवा कम करेंगे, लेकिन हिंदुओं को लगातार जागरूक करते रहेंगे.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मैं सारे साधु संतों से निवेदन करता हूं पूरे साल आप शहरों में कथा कीजिए, लेकिन तीन दिन ग्रामीण और आदिवासियों-वनवासियों के बीच कथा जरूर करें. उन्हें ही यजमान बनाएं. उनसे कोई दक्षिणा नहीं लेंगे. दक्षिणा की जगह वे उनसे वचन लें कि वे मर जाएंगे पर हिन्दू धर्म नहीं छोड़ेंगे. जो ‘सर तन से जुदा’ के नारे देते हैं उनके आका सुन लें जिस दिन हिंदू जाग गया उनका देश भी हमारा होगा. एक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा, बल्कि हर घर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को होना होगा.
संत राम भद्राचार्य ने कही ये बात
इस मौके पर संत राम भद्राचार्य ने कहा कि मुझे 21 तारीख को आना था, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते नहीं आ पाया. लेकिन, खुशी है कि इस यात्रा के समापन में आया हूं. हिंदू कभी हिंसक नहीं रहा है. हमारा पूरा इतिहास देखिए हम चींटी और मछली को आटा डालते हैं. उन्होंने इस मौके पर प्रियंका गांधी की वायनाड जीत पर निशाना साधा. हम गौसेवक है. हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, अगर हमें कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भूत प्रेत भागते हैं, अब हमने जात-पात का भूत भगाने का काम इन्हें सौंपा है.
संभल घटना का प्लान पहले से बना था- संत राम भद्राचार्य
संत राम भद्राचार्य ने कहा कि संभल घटना का प्लान पहले से बना हुआ था. इसे लेकर लोग कहते हैं कि हमको पता नहीं था. अगर तुमको पता नहीं था तो पत्थर कहां से आए. हम जहां-जहां कमजोर होंगे वहां-वहां यही स्थिति होगी. कुंभ में एक बड़ा सम्मेलन करना है. व्यवस्था बदलने में संतो का बड़ा योगदान रहता है.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 17:20 IST