चंडीगढ़. बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर बम ब्लास्ट मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हरियाणा के हिसार से एक एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इस आरोपियों को दबोच लिया. दोनों घायल हुए हैं और उन्हें हिसार में अस्पताल में भर्ती करवाया है. उधर, अब इस ब्लास्ट गुत्थी के पीछे के बहुत से राज सामने आए गए हैं. ऐसे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्लास्ट के बाद ये आरोपी कैसे भागे और पुलिस इन तक कैसे पहुंचे.
दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में 26 नवंबर की सुबह तड़के 3 बजकर 15 मिनट पर एक नाइट क्लब के बाहर बम फेंके गए थे. इस में एक नाइट क्लब सिंगर बादशाह का है. यहां पर बम फेंकने के बाद दोनों आरोपी मौके पर बाइक से फरार हो गए थे. बम ब्लास्ट मामले में चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच, जिला अपराध शाखा, ऑपरेशन सैल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया. यह दोनों गैंगस्टर काला जठेड़ी और गोल्डी बराड़ के साथ और लॉरेंस गैंग से कनेक्टिड थे. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.
पुलिस ने 500 सीसीटीवी खंगाले तो मिला क्लू
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी चंडीगढ से मोहाली की तरफ भागे थे और फिर वहां से रूट बदलते हुए दिल्ली हाईवे पर पहुंचे. चंडीगढ़ पुलिस टीम को पहला सुराग डेराबस्सी के पास दप्पर टोल प्लाजा से मिला. जहां पर आरोपियों ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को छोड़ दिया और फिर हरियाणा रोडवेज की बस में सवार हुए. बस के जरिये वह हिसार के गांव बेहबलपुर पहुंचे थे और यहां आरोपियों ने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली. बाइक सवार सोनू का फिलहाल इस केस में कोई रोल सामने नहीं आया है. उसने केवल अपनी बाइक पर इन्हें लिफ्ट दी थी और इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस की हाथ लगा है. सोनू ने आरोपियों को आगे छोड़ा था. इसके बाद आरोपियों ने एक कार से लिफ्ट ली और उसने भी उन्हें आगे छोड़ा. चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में 500 से भी ज्यादा सीसीटीवी जांच की और टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद भी ली.
जैसे ही पुलिस को इनकी लोकेशन पता चली तो हिसार के बाईपास के पीरावली गांव के पास घेरा डाला गया. आरोपियों की तरफ से पुलिस पर 6 से 7 राउंड फायर किए. हालांकि, पुलिस ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी और उनका बचाव हो गया. जवाबी फायर में पुलिस ने आरोपियों के पेर में गोली मारी थी. इस मामले में पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी, जिसमें कई सारी जानकारियां भी मिली थीं.
विदेश में सैटल होने का झांसा दिया
गौरतलब है कि आरोपियों की पहचान पंजाब के मोहाली के खरड़ के अजीत खरड़ और विनय (21) निवासी गांव देवा (हिसार) के रूप में हुई है. दोनों कबड्डी के खिलाड़ी रहे है हैं और आरोपी विनय बीए पास है जबकि अजीत दसवीं पास है. अजीत पर पहले से आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है.फिलहाल, दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस के पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विदेश में बैठे गोल्डी बरार के खास रणदीप से इनकी बातचीत हुई थी और उसी के कहने पर दोनों ने यह बम धमाका किया है. आरोपियो को बम का सामान करनाल से मुहैया करवाया गया था और साथ खर्चा पानी भी दिया गया. विदेश में सेटल करवाने की बात भी उनसे की गई थी. हालांकि, आरोपी कभी रणदीप से नहीं लेत थे और किसी के जरिये बातचीत हुई थी.
Tags: Chandigarh latest news, Chandigarh news, Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence Bishnoi
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 12:34 IST