/
/
/
बारात लेकर निकला सेना का जवान, रास्ते में मिल गई नई दुल्हन, मंदिर में रचा ली शादी, और फिर...
छपरा. छपरा में एक सेना के जवान की शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया. सेवा का जवान पप्पू कुमार जम्मू में तैनात है. जवान की बारात निकलने वाली थी और उत्तर प्रदेश में उसकी दुल्हन इंतजार कर रही थी लेकिन तभी इस कहानी में जवान की प्रेमिका की एंट्री हो गई. प्रेमिका ने दावा किया कि जवान ने 8 साल पहले ही उससे शादी कर ली थी. उसने थाने में शिकायत कर दी. इसके बाद माझी थाने ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. इस बीच यूपी से सेना के जवान की होने वाली दुल्हन भी मांझी पहुंच गई. इस मामले में प्यार की जीत हुई. सेना के जवान को अपनी प्रेमिका से ही शादी करनी पड़ी.
शुक्रवार को माझी थाना परिसर में दिनभर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद देर शाम सेना के जवान ने अपनी आठ वर्ष पुरानी प्रेमिका से मांझी रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर में रचाई शादी. बलिया के नरही में सेना के जवान की कल ही एक अन्य युवती से होने वाली शादी कैंसिल हो गई. बारात निकलने से पहले ही प्रेमिका ने प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया था.
दिनभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद मांझी नगर पंचायत के पकड़ी बाजार निवासी बृज बिहारी प्रसाद के जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान पप्पू कुमार ने अपनी प्रेमिका और रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी स्वर्गीय बद्री प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी से रचाई शादी. मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय समेत दर्जनों लोग इस शादी के गवाह बने. हालांकि जिस लड़की ने पप्पू की शादी होने वाली थी, उसने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है.
थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने दोनों पक्षों के समझौते के बाद मंदिर में शादी कराई गई है. किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
Tags: Bihar News, Bizarre news, Chhapra News, Shocking news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:39 IST